पटना

मुजफ्फरपुर: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर- लोगों को जागरूक करने को दस प्रचार वाहनों को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी


मुजफ्फरपुर। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न माध्यमों से आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है।  इसी कड़ी में सोमवार को  जिलाधिकारी प्रणव  कुमार ने दस प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर  रवाना किया। इसमें चार प्रचार वाहन शहरी क्षेत्रों में जबकि छह वाहनों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार एक सप्ताह तक प्रचार अभियान  चलाया जाएगा। जरूरत पड़ी तो आगे भी वाहनों की संख्या को बढ़ाते हुए सघन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

लोगों को सतर्क करने क्योंकि सतर्कता ही बचाव का सर्वोत्तम उपाय है, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करें, होम क्वॉरेंटाइन के दौरान क्या करें क्या ना करें, कोविड-19 एसिंप्टोमेटिक संक्रमित के होम क्वॉरेंटाइन हेतु आवश्यक शर्तों के बारे में तथा टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क करने इत्यादि से संबंधित प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

मौके पर डॉक्टर सतीश प्रसाद, ए के  पांडेय, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी अनिल कुमार दास,केयर के जिला प्रतिनिधि सौरभ तिवारी, यूनिसेफ के प्रतिनिधि चंद्र भूषण कुमार और  जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह ,डीपीएम जीविका अनिशा, डीपीएम स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।