पटना

मुजफ्फरपुर: निगम क्षेत्र में टीकाकरण का शत प्रतिशत आच्छादन को 23 से 31 जुलाई तक चलेगा विशेष अभियान


      • विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बैठक में जिलाधिकारी ने दिये निर्देश,
      • प्रशासनिक पदाधिकारियों को दी गई अहम जिम्मेदारी

मुजफ्फरपुर। नगर नगर निगम क्षेत्र में 23 जुलाई 2021 से 31 जुलाई 2021 तक कोविड-19 टीकाकरण का विशेष अभियान चलाकर शहरी क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों को टीकाकरण से शत-प्रतिशत आच्छादित किये जाने का लक्ष्य है। इस विशेष अभियान को सफल बनाने के मद्देनजर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई जिसमें विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित सभी विभाग परस्पर समन्वय के साथ टीकाकरण के उक्त लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में गंभीरता पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।

इसके लिए ठोस रणनीति बनाई गई एवं बनाए गए माइक्रोप्लान के आधार पर 23 जुलाई से 31जुलाई तक उक्त अभियान के माध्यम से शहरी क्षेत्र में 100% आच्छादन का लक्ष्य प्राप्त किया जाएगा ।सभी 49 वार्डों में एक-एक टीम कार्य करेगी। इसके अतिरिक्त 24 अन्य जगहों पर भी टीकाकरण का कार्य होगा।

विशेष अभियान में कुल नई 50 टीमों का गठन किया जाएगा जिसमे एक टीका कर्मी और दो डाटा एंट्री ऑपरेटर रहेंगे। उक्त सभी टीमो को जिले में कार्यरत 4 शहरी प्राथमिक  स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत पड़ने वाले वार्डो में विभाजित कर प्रत्येक टीम को सम्बन्धित स्थल पर टीकाकरण कार्य हेतु भेजा जाएगा।

टीकाकरण का उक्त अभियान सफल हो सके इसके लिए माकूल प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिसके तहत शहरी क्षेत्र में चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को वार्ड वार विभाजित करते हुए प्रशासनिक पदाधिकारियों को अहम जिम्मेदारियां दी गई है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रह्मपुरा में वार्ड नंबर 1 से 12 तक में टीकाकरण का अनुश्रवण डीआरडीए निदेशक चंदन चौहान करेंगे। वहीं बालू घाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत संबंधित वार्ड नंबर 13 से 21 तक की जिम्मेदारी वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार को दी गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अघोरिया बाजार वार्ड नंबर 22 से 35 तक में टीकाकरण कार्य का सतत अनुश्रवण एवं समन्वय का कार्य डीसीएलआर पूर्वी जयचंद यादव के द्वारा किया जाएगा जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कन्हौली वार्ड नंबर 36 से 49 तक उक्त जिम्मेदारी वरीय उप समाहर्ता सारंग मनी पांडे को दी गई है।

एसडीओ पूर्वी को निर्देशित किया गया है कि उक्त अभियान के तहत पूरे नगर में भ्रमण कर समन्वय स्थापित करते हुए टीकाकरण कार्य का सतत अनुश्रवण करेंगे। इस कार्य हेतु प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत टीकाकरण कार्य में सभी 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ सीएचसी, डब्ल्यूएचओ, केयर, यूनिसेफ का अहम रोल होगा। टीकाकरण कार्य में सहयोग हेतु उन्हें भी अहम जिम्मेदारी दी गई है।

इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी ने आईसीडीएस डीपीओ को विशेष निर्देश दिया है। सेविका सहायिका और आशा कार्यकर्ता के द्वारा लोगों को मोब्लाइज्ड किया जाएगा एवं टीका लेने के लिए उन्हें प्रेरित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि 23 जुलाई को हर हाल में सुबह नौ बजे से टीकाकरण का कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करेंगे।