ध्यान दिलाया कि सीएम ने बाढ़ पीड़ित को हर संभव मदद करने का निर्देश दे रखा है
मुजफ्फरपुर। जिले के प्रभारी मंत्री मुकेश सहनी ने गुरूवार को जिला समाहरणालय सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के क्रम में प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि बाढ़ पीड़ित किसानों के लिए दिल बड़ा कीजिए। जब बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ही कह चुके हैं कि आपदा की राशि पर सबसे पहला हक पीड़ितों का है तो फिर इस पर संवेदनशीलता दिखाइए। पीड़ितों के बीच प्लास्टिक वितरण की जानकारी दिये जाने पर मंत्री ने सीओ से कहा पंचायत चुनाव है इस लिए खुद प्लास्टिक और अन्य सामान बांटिए। कुछ शिकायत मिली है।
उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान जिनके घरों में पानी गया है और इस तरह के व्यक्ति का नाम छूट गया है तो वैसे पीड़ितों को जोड़ने और मुआवजा देने का निर्देश दिया गया है। फसल क्षति का भी फिर से अध्ययन कर सूची की समीक्षा करते रिपोर्ट देने को कहा गया है। ताकि 33 प्रतिशत फसल क्षति वाले किसानों को फसल क्षति का मुआवजा मिल सकें। उन्होंने बताया कि पानी उतरने के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों को पूर्व की तरह बनाने का निर्देश दें दिया गया है साथ ही जलजमाव वाले क्षेत्रों से जल्द ही जलनिकासी कि व्यवस्था करने का निर्देश नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय को दिया।
मंत्री ने कहा कि जिले के आरडब्ल्यूडी की सड़कें और पथ निर्माण विभाग की भी सड़कें बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई है। जिन्हें जल्द ही रिस्टोर कर लिया जाएगा। पानी उतरने के बाद क्षतिग्रस्त सभी सड़कों को ब्लैक टॉप कर पूर्व की भांति बनाने का निर्देश दिया गया है। साथ बैठक के पश्चात मंत्री मुकेश साहनी ने कोरोना से हुई मौत मामले में मृतकों के परिजनों को चार लाख का चेक सौंपा उन्होंने सभी लाभुकों को आश्वस्त किया कि आज और कल तक में सभी के खातों में पैसा चला जाएगा।