पटना

मुजफ्फरपुर: शहरी क्षेत्र में शत प्रतिशत टीकाकरण अभियान आठ से


डीडीसी ने की तैयारियों की समीक्षा 

मुजफ्फरपुर। उप विकास आयुक्त डॉ सुनील कुमार झा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में टीकाकरण की अद्धतन स्थिति की समीक्षा की गई। साथ ही आठ जुलाई से शुरू हो रहे शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान को लेकर रणनीति बनाई गई। उक्त अभियान को सफल बनाने के मद्देनजर विचार विमर्श किये गए एवं विभिन्न पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

मालूम हो कि आठ जुलाई से मुजफ्फरपुर नगर निगम एवं मुशहरी, कांटी एवं कुढ़नी के वैसे पंचायत जिनका स्वरूप शहरी हो चुका है, 100% टीकाकरण से आच्छादित किया जाना है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एके पांडे ने बताया कि पाँच  जुलाई तक प्रथम डोज 668925 लोगों को एवं सेकंड डोज 100429 लोगों को दिया गया है। इस तरह कुल 769354 व्यक्तियों का टीकाकरण हो चुका है, जबकि शहरी क्षेत्र में दोनों डोज मिलाकर कुल 160236 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।

उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्र में टीकाकरण महा अभियान के मद्देनजर माइक्रो प्लान बनाकर कल तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। शहरी क्षेत्र में स्थित चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को इस संबंध में विशेष दायित्व दिए गए हैं। आज अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी द्वारा उक्त अभियान की सफलता को लेकर निजी स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों एवं शिक्षकों के साथ बैठक भी की गई है।

बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी मोहम्मद फैयाज अख्तर, सिविल सर्जन मुजफ्फरपुर डॉक्टर विनय कुमार शर्मा, डॉ एके पांडे डॉक्टर आनंद गौतम, डॉ श्री सीके  दास, डीपीआरओ कमल सिंह, केयर के जिला प्रतिनिधि सौरभ तिवारी, यूनिसेफ के प्रतिनिधि, चंद्रभूषण कुमार एवं राजेश कुमार साथ ही जय शंकर कुमार भी उपस्थित थे।