वाराणसी

रहस्यमय ढंगसे युवती होटलसे गायब


कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक होटल से रहस्यमय परिस्थिति में विगत दो सप्ताह पूर्व युवती के लापता होने पर मंगलवार को उसकी बड़ी बहन ने वरिष्ट पुलिस अधीक्षक के यहां लगाई गुहार। जानकारी के अनुसार अमेठी की रहने वाली हिना बानो अपनी बहन सिमा के साथ वाराणसी २० दिसम्बर को पहुची उसकी बहन की फोन से किसी दीपक नामक युवक से बात होता था जो उसे फिल्म सीरियल में काम दिलाने के लिये बुलाया और अपनी बाइक से उनको लेकर बुलानाला स्थित एक होटल में ठहरा दिया जब वह सुबह सो कर उठी तो छोटी बहन सिमा जेवर दोनों गायब थे। फ ोन करने पर घाट किनारे होना बताया इसके बाद वह कोतवाली पहुंच जब इसकी जानकारी पुलिस को दी तब से लेकर आज तक फ ोन बंद बता रहा जिसपर मंगलवार को एसएसपी से गुहार लगायी है।
मकर संक्रान्ति पर साड़ी कारोबार कल बन्द
बनारसी वस्त्र असोसिएशन के पूर्व निर्णय के अनुसार मकर संक्रान्ति के पर्व पर बनारसी साड़ी का समस्त कारोबार १४ जनवरी कोबन्द रहेगा। यह जानकारी असोसिएशन के महामंत्री राजन बहल दे दी है।