News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

 राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, बोले- झूठे उत्सव, भाषण नहीं, देश को समाधान दो


नई दिल्ली. देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों (Coronavirus In India) के बीच कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. बता दें राहुल भी इस वक्त कोरोना संक्रमित हैं और क्वारंटीन हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि ‘झूठे उत्सव व खोखले भाषण नहीं, देश को समाधान दो!.’ उन्होंने लिखा, ‘घर पर क्वॉरंटाइन हूं और लगातार दुखद समाचार आ रहे हैं. भारत में संकट सिर्फ़ कोरोना नहीं, केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियां हैं. झूठे उत्सव व खोखले भाषण नहीं, देश को समाधान दो!’

गौरतलब है कि देश में गुरुवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 3.14 लाख से ज्यादा मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,59,30,965 हो गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 3,14,835 मामले आए जबकि 2104 और मरीजों की मौत हो जाने से अब तक इस महामारी की वजह से जान गंवो वालों की संख्या बढ़ कर 1,84,657 हो गई है.

लगातार 43वें दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़ी और 22,91,428 हो गयी है जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 14.38 प्रतिशत है. देश में कोविड-19 से ठीक होने की दर 84.46 प्रतिशत हो गयी है. संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या 1,34, 54,880 हो गयी है. मृत्यु दर 1.16 प्रतिशत हो गयी है.भारत में कोविड-19 के मामले पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख की संख्या पार कर गए थे. इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे. वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक हो गए थे. इसके बाद 19 अप्रैल को संक्रमितों की संख्या 1.50 करोड़ से ज्यादा हो गयी.