पटना

रोहतास में पेट्रोल पम्प मैनेजर से 15 लाख की लूट


डिहरी-ऑन-सोन (रोहतास)(आससे)। रोहतास जिले के सासाराम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के करवन्दिया स्थित एक पेट्रोल पंप से उसके मैनेजर पेट्रोल पंप के करीब 15 लाख रुपये बैंक में जमा करने जा रहे थे कि अपाची सवार तीन अज्ञात हथियारबंद लुटेरों ने हथियार का भय दिखाकर बैंक के समीप ही रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग गये। घटना करवन्दिया पीएनबी बैंक के समीप हुई है। घटना की पुष्टि रोहतास एसपी द्वारा की गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब 10 बजे करवन्दिया स्थित एक पेट्रोल पंप की राशि जमा करने करवन्दिया स्थित पीएनबी बैंक में पेट्रोल पंप के मैनेजर उपेंद्र सिंह स्कॉर्पियो वाहन से पेट्रोल पंप की बैंक बंद रहने के कारण 4 दिन की जमा राशि को लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे। इसी बीच अपाची बाइक पर सवार तीन की संख्या में आये हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर उपेंद्र सिंह से पैसा लूटकर हथियार लहराते भाग गये। प्रत्यक्षदशियों ने बताया कि पैसा लूटने के बाद अपराधी बाइक से डिहरी की ओर भाग गये। पम्प मैनेजर के हल्ला करने के बाद लोग वहां जुटे।

घटना की सूचना मैनेजर ने पेट्रोल पंप मालिक को दी। करवंदिया पेट्रॉल पंप के मालिक प्रमोद नारायण सिंह ने बताया कि मैनेजर पैसा जमा करने बैंक गया था। तभी पैसा लूटने की बात कही जा रही है। पैसा पौने पंद्रह लाख के करीब था। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है। घटना के सूचना बाद से पुलिस भी जांच में जुटी है। रोहतास एसपी आशीष भारती ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लूटी गयी राशि कितनी है इसकी अब तक खुलासा नहीं हो सकी है। जांच के बाद ही लूटी गयी राशि की खुलासा हो सकेगी। जांच जारी है। पुलिस सरगर्मी से लुटेरों की पहचान में जुटी है।