Latest News महाराष्ट्र

शिवसेना MLA का उद्धव ठाकरे को पत्र, BJP से हाथ मिलाएं; संजय राउत बोले- इसमें मैं क्या कहूं


  • मुंबई. शिवसेना विधायक और प्रवक्ता प्रताप सरनाइक (Pratap Sarnaik) ने पार्टी अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखते हुए उनसे आगामी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) और ठाणे महानगरपालिका (टीएमसी) चुनाव के मद्देनजर भाजपा से हाथ मिलाने को कहा है. विधायक ने अपने पत्र में कहा, ‘मुंबई, ठाणे, पुणे और नागपुर सहित 10 शहरों में होने वाले आगामी नगरपालिका चुनावों में शिवसेना को भाजपा के साथ हाथ मिलाना चाहिए.’

पत्र में सरनाइक ने इस बात को रेखांकित किया है कि शिवसेना ने जहां कांग्रेस और राकांपा (एनसीपी) की मदद से सरकार बनाई है, हालांकि ऐसा करके इसने सिर्फ कांग्रेस और एनसीपी की मदद की है. सरनाइक ने कथित तौर पर आरोप लगाया है कि शिवसेना के नेताओं और कार्यकर्ताओं को एनसीपी एवं कांग्रेस अपनी पार्टी में शामिल करने की कोशिश में लगी है, जिसके परिणामस्वरूप पार्टी कमजोर हो रही है.

शिवसेना सांसद प्रताप सरनाइक ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को पत्र में लिखा, ‘एनसीपी और कांग्रेस प्रदेश में अपना मुख्यमंत्री चाहते हैं. कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ना चाहती है और एनसीपी इस कोशिश में लगी है कि वह शिवसेना से नेताओं को तोड़ सके. ऐसा लगता है पर्दे के पीछे से केंद्र का समर्थन मिल रहा है, एनसीपी नेताओं के पीछे कोई केंद्रीय एजेंसी नहीं है.’

वहीं, शिवसेना विधायक के पत्र पर संजय राउत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘एक विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. मुझे इस बारे में क्या कहना चाहिए? हालांकि, अगर पत्र सही है, तो उन्होंने एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया है कि महा विकास अघाड़ी के विधायकों को परेशान किया जा रहा है.’