पटना

शेखपुरा: उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी कर 230 कार्टून शराब के साथ ट्रक को किया जब्त


शेखपुरा (आससे)। शेखपुरा में एक बार फिर विदेशी शराब की बड़ी खेप को बरामद किया गया है। 230 कार्टून विदेशी शराब से भरी ट्रक को पकड़ा गया। होली के लिए इतनी बड़ी खेप झारखण्ड के डाल्टनगंज से खगड़िया ले जाई जा रही थी। तभी शेखपुरा स्थित कॉलेज मोड़ के समीप इस बड़ी खेप को बरामद किया गया। उत्पाद विभाग की सतर्कता से इसे पकड़ा गया। कुल 230 कार्टून में 2052 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है।

इस सिलसिले में चालक को गिरफ्तार करते हुए ट्रक जप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजने के साथ ट्रक की नीलामी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार चौधरी ने बताया कि गस्ती के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने यह सफलता प्राप्त की है। शराब की भारी खेप को बहुत ही नाटकीय अंदाज में छिपाकर ले जाया जा रहा था। ट्रक के पुरे बॉडी को खाली छोड़ते हुए उसके उपर तिरपाल से ढक कर शराब की खेप को सजाकर रखा गया था।

संदेह के आधार पर जांच में शराब बरामद किया गया। मौके से पंजाब नंबर की ट्रक और पंजाब के अमृतसर के चालक कश्मीरा सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में उससे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में शामिल सभी लोगो को गिरफ्त में लिया जायेगा। बाद में शराब की इस बड़ी खेप को उत्पाद कार्यलय में लाया गया। घंटो मशक्कत के बाद गिनती की प्रक्रिया पूरी की गई एवं सूची बनाकर न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा।

इस बीच उत्पाद विभाग की इस बड़ी सफलता पर एसपी कार्तिकेय शर्मा भी उत्पाद कार्यालय पहुचकर पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि शराब से जुड़े किसी भी व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।