Latest News TOP STORIES उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय वाराणसी

राष्ट्रपतिने बाबा दरबारमें टेका मत्था,देखी गंगा आरती


सपरिवार तीन दिनी दौरे पर पहुंचे वाराणसी, एयरपोर्ट पर गवर्नर, सीएम ने की आगवानी

वाराणसी (का.प्र.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को तीन दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचे। सपरिवार यहां पहुंचे राष्ट्रपति ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिपूर्वक दर्शन-पूजन किया और इसके बाद वह डाक्टर राजेंद्र प्रसाद घाट पर नित्य होने वाली गंगा आरती में शामिल हुए। इससे पहले एयरपोर्ट पर उनकी गवर्नर आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने आगवानी की। उनके प्रस्तावित आगमन के मद्देनजर राष्ट्रपति के रूट सहित अन्य क्षेत्रों में रूट डायवर्जन और भारी फोर्स की तैनाती की गई थी। जिले के तमाम वरिष्ठ पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की टीम लगातार कार्यक्रम स्थलों पर डटी हुई थी। राष्ट्रपति दोपहर पौने तीन बजे के करीब यहां एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह हेलीकॉप्टर से सीधे बीएलडब्ल्यू पहुंचे। इसके बाद वह सपरिवार सायंकाल श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। यहां उनके आगमन के मद्देनजर तैयारी की गई थी और मंदिर की ओर से चार अर्चकों ने उनका पूजन कराया। रामनाथ कोविंद ने षोडशोपचार विधि से श्री काशी विश्वनाथ का पूजन किया और बाबा की आरती उतारी। मंदिर प्रशासन की ओर से उन्हें प्रसाद स्वरूप दुपट्टा, स्मृति चिह्नï और फल-मिष्ठïान आदी दिया गया।

इसके बाद राष्ट्रपति का काफिला सीधे डाक्टर राजेंद्र प्रसाद घाट पहुंचा। घाट पर उनके आगमन के पूर्व ही सुबह से तैयारी की गई थी और पूरे घाट की विविध प्रकार के माला-फूल आदी से भव्य सजावट की गई थी। राष्ट्रपति के बैठने के लिये यहां विशेष व्यवस्था की गई थी। आरती निर्धारित समय पर शुरू हुई। राष्टï्रपति गंगा आरती की छटा निहारते रहे और भक्ति गीत पर झूमते भी दिखे। आरती के पश्चात उन्हें आरती आयोजकों और जिला प्रशासन की ओर से प्रसाद और अंगवस्त्रम भेंट किया गया। यहां से वह सीधे बीएलडब्ल्यू रवाना हो गये। इस दौरान कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंध लागू किया गया था और आसपास के क्षेत्रों को सील कर दिया गया था। इससे स्थानीय लोगों को आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ा। इससे पहले लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर राष्ट्रपति का स्वागत उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पर्यटन मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, मंत्री रविंद्र जायसवाल, सांसद बीपी सरोज, विधायक सौरभ श्रीवास्तव सहित कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी विजय सिंह मीणा ने किया। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति का शाल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।