पटना

सभी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करायें : नीतीश


सीएम ने की गंगा जल उद्वह योजना की प्रगति की समीक्षा, जून 2022 से जलापूर्ति शुरू करने का लक्ष्य

(आज समाचार सेवा)

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग तथा नगर विकास एवं आवास विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर गंगा उद्वह योजना को शीघ्र पूरा करें। शहरी आवादी को ध्यान में रखते हुए योजाना बनाकर काम करें। मुख्यमंत्री बुधवार को गंगा जल उद्वह योजना की प्रगति की समीक्षा के क्रम में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि राजगीर, गया, बोधगया एवं नवादा में गँगा जल उद्वह योजना के तहत सभी लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। इस योजना को पूर्ण करने को लेकर समय सीमा तय की गयी है उस लक्ष्य पर तेजी से काम करें। स्पॉट पर जाकर एक-एक चीज का आकलन करें ताकि सभी लोगों को जलापूर्ति सुनिश्चित हो सके।

जल संसाधन, पीएचइडी तथा नगर विकास एवं आवास आपस में समन्वय बनाकर इस पर काम करें। नवादा में भी जलापूर्ति योजना का काम तेजी से शुरू करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजगीर में विकास के कई कार्य किये गये हैं। वहां आवादी तेजी से बढ़ रही है। बढ़ती आवादी को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति योजना बनाकर काम करें। भू जलस्तर को मेंटेन रखना है, इसके लिए लोगों को प्रेरित करते रहें।

इससे पूर्व जल संसाधन सचिव संजीव हंस ने मुख्यंमत्री को बताया कि हाथीदह-मोकामा में इनटेक वेल सह पंप हाउस, मोतनाजे स्थित डिटेंशन टैंक सह पंप हाउस, मोतनाजे स्थित जल शोधन संयंत्र, राजगीर जलाशय अर्दन डैम, तेतर जलाशय अर्दन डैम एवं अबगिल्ला मानपुर स्थित जल शोधन संयंत्र के कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में राजगीर, गया एवं बोधगया में तथा द्घितीय चरण में नवादा शहर के लिए इस जलापूर्ति योजना पर काम किया जा रहा है। हाथीदह-मोतनाजे-तेतर-अबगिल्ला तक कुल १५० किलोमीटर की पाईप लाइन में से लगभग ११८ किलोमीटर पाइप बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया है।

श्री हसं ने बताया कि मूल योजना का कार्य मार्च २०२२ तक पूर्ण हो जायेगा और जल वितरण का कार्य जून २०२२ तक आरंभ करने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, जल संसाधन सचिव संजीव हंस, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, ओएसडी गोपाल सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे।