अग्निपथ योजना की घोषणा के तत्काल बाद से ही इसे सेना और देश के नजरिए से त्रुटिपूर्ण बताते आ रहे राहुल ने शनिवार को युवाओं के उग्र होते आंदोलन को देखते हुए एक बार फिर सरकार को आड़े हाथों लिया। अपने टवीट में राहुल गांधी ने कहा ‘ आठ सालों से लगातार भाजपा सरकार ने ‘जय जवान, जय किसान’ के मूल्यों का अपमान किया है। मैंने पहले भी कहा था कि प्रधानमंत्री जी को काले कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे। ठीक उसी तरह उन्हें ‘माफीवीर’ बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और ‘अग्निपथ’ को वापस लेना ही पड़ेगा।’
सोनिया गांधी ने भी अग्निपथ स्कीम पर उठाए सवाल
कोविड संक्रमण के बाद सेहत की चुनोतियों के कारण बीते हफ्ते भर से अधिक समय से अस्पताल में भर्ती सोनिया गांधी ने भी शनिवार को एक संदेश के जरिए अग्निपथ स्कीम पर सवाल उठाया। कांग्रेस के मीडिया व संचार महासचिव जयराम रमेश ने सोनिया गांधी की ओर से प्रदर्शन कर रहे युवाओं को संबोधित लिखित संदेश जारी किया जिसमें अग्निपथ योजना को पूरी तरह दिशाहीन करार दिया गया है।