पटना

कतरीसराय: तीन साइबर ठग को पुलिस ने दबोचा


कतरीसराय (नालंदा)(संसू)। स्थानीय पुलिस को फिर से साइबर अपराध पर लगाम लगाने में सफलता मिली। जब थाना क्षेत्र के मायापुर गांव से तीन साइबर ठग को आपत्तिजनक दस्तावेजों के साथ ठगी करते पुलिस ने गिरफ्तार किया। बताते चलें कि थाना क्षेत्र इन दिनों साइबर ठगी का गढ़ माना जाता है। दूरदराज के लोगों को संचार के माध्यम से ऑनलाईन ठगी किया जा रहा है। थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा साइबर ठगी करने की गुप्त सुचना पर मायापुर निवासी कमलेश चौधरी चौधरी के घर में छापेमारी किया गया। छापेमारी में तीन साइबर ठग को लोन, ऑनलाइन शॉपिंग तथा डाटा हैक कर ठगी करते गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों की पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी तुलसी चौधरी के पुत्र छेमल चौधरी, डल्लु चौधरी के पुत्र कुंदन चौधरी तथा पकाश चौधरी के पुत्र गुलाब कुमार के रूप में की गयी है। जबकि गिरोह का सरगना कमलेश चौधरी पुलिस की भनक पाते हीं फरार हो गया। गिरफ्तार साइबर ठगों के पास से तीन बड़ा मोबाइल, विभिन्न बैंकों का पासबुक की छायाप्रति, 56 प्रति विभिन्न कंपनियों के ग्राहकों का नाम, पता व मोबाइल नंबर लिखा ऑर्डर शीट तथा एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। इस संबंध में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।