वाराणसी

कोविड-१९ वैक्सीनकी सभी तैयारियां पूरी


इंडियन मेडिकल असोसियेशन द्वारा कोविड-१९ वैक्सीनेशन पर मंगलवारको लहुराबीर स्थित आर.एम.ए. सभागारमें सेमिनारका आयोजन हुआ। सेमिनारमें मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर वी.बी. सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभागने आगामी दिनोंमें होने वाले कोविड-१९ वैक्सीनेशनकी तैयारियां पूरी कर ली है।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस कोविड-१९ वैक्सीनेशन में असोसियेशनके सभी पदाधिकारी एवं चिकित्सक सहयोग करेंगे। कार्यशालामें जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाक्टर वी.एस. राय ने बताया कि कोविड-१९ वैक्सीनेशन में आई.एम.ए. के चिकित्सकोंका सहयोग अपेक्षित है।
इस कार्यक्रममें सभी सहयोगी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और कोविड-१९ टीकाकरण को सफल बनायेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि प्रथम चरणके वैक्सीनेशनमें जिसमें स्वास्थ्य कर्मीका वैक्सीनेशन किया जाना है उसमें सरकारी चिकित्सालयोंके अलावा निजी एवं पब्लिक सेक्टरके चिकित्सालयमें कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी भी सम्मिलित होंगे। जिनकी सूची तैयार कर पोर्टलपर अपलोड किया गया है। सेमिनारमें आई.एम.ए. अध्यक्ष निर्वाचित डाक्टर कार्तिकेय सिंह ने सभी चिकित्सकोंका स्वागत किया और कोविड-१९ वैक्सीनेशन में सहयोगके लिए प्रेरित किया। आई.एम.ए. प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर संजय रायने सेमिनारके विशिष्ठï अतिथि एवं प्रमुख वक्ता डाक्टर वी.एस. रायको पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिह्नï देकर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रमका संचालन आइ.एम.ए. सचिव डाक्टर राजेश्वर नारायण सिंहने किया। इस अवसरपर डाक्टर अरविन्द सिंह, डाक्टर एन.पी. सिंह, डाक्टर मधु अग्रवाल, डाक्टर नूतन सिंह, डाक्टर सुरेश सिंह, डाक्टर ए.के. पाण्डेय, डाक्टर शिवशक्ति द्विवेदी, डाक्टर राकेश पटेल, एसएमओ डब्ल्यूएओ सहित लगभग ५० चिकित्सक मौजूद रहे।