मुगलसराय। जंक्शन पर सासाराम के अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समस्या एवम् समाधान सहायता संघ रेलवे चाइल्डलाईन डीडीयू एवम आरपीएफ डीडीयू की टीम द्वारा प्लेटफार्मों पर एवम् ट्रेनों में कोरोना एवम् नवरात्र पर्व त्योहार को देखते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें यात्रियों के साथ साथ रेलवे कर्मचारियों, टेंपो ड्राइवर कुलियों को भीड़ भाड़ के मद्देनजर सतर्क रहने, मास्क का प्रयोग करने व दूरी बनाये रखने, अनजान लोगों से दोस्ती न करने, कोई संदिग्ध वस्तु दिखने पर आरपीएफ या जीआरपी को सूचित करने तथा रेलवे में कोई भी समस्या होने पर रेलवे के टोल फ्री नंबर 139 का इस्तेमाल करने, भूले भटके बच्चो के लिए 1098 का इस्तेमाल करने का सलाह दिया गया। जागरुकता अभियान में निरीक्षक प्रभारी संजीव कुमार व उपनि मुकेश कुमार, ऊ नि अर्चना कुमारी, मीना, सरिता गुर्जर स उ नि एस बी सिंह, व स्टाफ अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। ज्ञातव्य हो कि आरपीएफ द्वारा यात्रियों को समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर जागरुक किया जाता है। जिससे यात्रा के दौरान यात्रियों के साथ अनहोनी की संभावना न रहे। आरपीएफ रेल सम्पत्ति के साथ ही यात्रियों के सुरक्षा जागरुकता के प्रति भी कार्य करती रहती है।
Related Articles
चंदौली।जीवन को संयमित रखने के लिए पौधरोपण जरुरी:अरुण
Post Views: 584 चहनियां। हम सबको अपनी धरती माँ के लिए समर्पित होकर इसे और अधिक स्वच्छ और हरित बनाने के लिए संकल्पित होना होगा । पर्यावरण का संरक्षण और संवद्र्धन हम सबकी सामाजिक, नैतिक और राष्ट्रीय जि़म्मेदारी है। हम सभी लोग अपने दैनिक जीवन में भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करें। जीवन […]
चंदौली।चेयरमैन ने सड़क का किया शिलान्यास
Post Views: 366 मुगलसराय। नगर पालिका परिषद क्षेत्र के पटेल नगर वार्ड नं 22 में इलाहाबाद बैंक से लेकर प्रभात मार्ग तक 19 लाख रुपये के रोड का शिलान्यास चेयरमैन संतोष खरवार द्वारा किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन संतोष खरवार ने कहा कि सड़क मरम्मत के लिए काफी दिनों से प्रयास किया जा रहा […]
चंदौली।पोस्ट आफिस में विभिन्न समस्याओं से उपभोक्ता परेशान
Post Views: 592 मुगलसराय। स्थानीय पोस्ट आफिस में एक समस्या खत्म नहीं हो रही है कि दूसरी समस्या खड़ी हो जा रही है। जिससे उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ती ही जा रही है। इस बाबत पोस्टमास्टर से पूछने पर ऊपर से ही आने वाली दिक्कतों का हवाला देकर पल्ला झाडऩे का काम किया जाता है। परन्तु […]