चंदौली

चंदौली।बाल दिवस पर विद्यालयों विविध कार्यक्रम आयोजित


चंदौली। देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती सोमवार को बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान स्कूलों में विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और अपने हुनर.कौशल का बखूबी प्रदर्शन किया। मुगलसराय कार्यालय अनुसार एक्सीलेंट बायो इंस्टीट्यूट में चाचा नेहरू का जन्मदिवस बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर अध्यापक आर के दीक्षित ने कहा कि देश के प्रथम प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू को भुलाया नहीं जा सकता है। वही संस्था के प्रबंधक ब्रजेश कुमार ने कहा नेहरू जी बच्चों को बेहद प्यार करते रहे। उनकी इच्छा थी कि उनका जन्मदिन बाल दिवस के रुप में मनाया जाए और उनकी इच्छा के अनुसार बच्चों के प्यार के प्रति हम बाल दिवस के रूप में उनके जन्मदिन को मना रहे हैं। अलीनगर प्रतिनिधि के अनुसार केंद्रीय विद्यालय मानसनगर में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की जयंती बाल दिवस के रूप में मनायी गयी जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर प्राचार्य कौशल कुमार भारती ने पंडित नेहरू के जीवन एवं उनके कार्यों को विद्यार्थियों के समक्ष रखा। इस अवसर पर विद्यालय के मनीष पांडेय, सतीश चंद्र, शिल्पा सक्सेना, शालिनी मिश्रा, अजय कुमार, चारु भारद्वाज एवं ललिता राम आदि शिक्षक मौजूद रहे। दुलहीपुर प्रतिनिधि के अनुसार सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव शाखा में पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस के अवसर पर शिक्षकों एवं बच्चों ने मिलकर हर्षोल्लाष के साथ मनाया। बाल दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने माँ शारदा की आराधना एवं तुलसी वेदी पर दीप प्रज्वलित कर किया एवं पंडित जवाहर लाल नेहरू जी को पुष्पांजलि समर्पित किया। उक्त अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने बच्चों के सानिध्य में अपने बचपन को याद किया और एक बार पुन: अपने बचपन के सुखद अनुभूति में अनेकानेक मोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति द्वारा सभी को मुग्ध किया। कार्यक्रम के तहत प्री प्राइमरी के नन्हें नन्हें बच्चों ने मनमोहक समूह नृत्य के माध्यम से सभी को आनंदविभोर कर दिया उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ने अपने विचारों को अभिव्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों निरंतर बिना फल की चिंता किए पूरे मनोयोग से अपने लक्ष्य हेतु मेहनत कीजिए मंजिल जरूर आपके चरणों में होगी। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैंन दीपक बजाज, निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशिका मंजू बुधिया, प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना, उपप्रधानाचार्य प्रियंका मुखर्जी एवं समस्त शिक्षक वृंद व बच्चों की गरिमापूर्ण उपस्थिती थी। वही दुल्हीपुर क्षेत्र के भारतीय शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज व बीएसएन इंग्लिश स्कूल दुलहीपुर के संयुक्त तत्वाधान में बाल दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल रहे। उन्होंने विज्ञान प्रदर्शनी तथा प्रोजेक्टर व कम्प्युटर रूम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र आर्यन शर्मा द्वारा बनाया गया एटीएम मशीन सभी दर्शकों व अतिथियों का मन मोह लिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख समाज सेवी व चंदासी कोल मंडी के अध्यक्ष सतीश जिंदल व विशेष अतिथि के रूप में सकलडीहा विधानसभा के निवर्तमान प्रत्याशी श्री सूर्यमनी तिवारी रहे। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक रतनलाल श्रीवास्तव व संदीप पाण्डेय, दिलीप पाण्डेय की गरिमामय उपस्थिति रही। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रबंधक अवधेश उपाध्याय ने किया। इसी तरह महावलपुर स्थित भारतीय विद्या मंदिर में बड़े धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया जिस पर बच्चों ने अपने विचार व्यक्त किये। पड़ाव प्रतिनिधि के अनुसार बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल एवं आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय, डोमरी, रामनगर, वाराणसी में बाल दिवस पंडित जवाहर लाल नेहरू जयंती का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय व महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को उप प्रबंधक मुकुल पांडेय ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय के बच्चों द्वारा बाल दिवस के अवसर पर खाने-पीने की विभिन्न सामग्रियों का स्टॉल लगाया गया। स्टॉल पर बच्चों के साथ.साथ उनके अभिभावक व शिक्षक शिक्षिका तथा कर्मचारियों ने सामान को खरीद कर खाया और खूब आनंद उठाया। उप प्रबंधक मुकुल पांडेय ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी खूब सराहना की तथा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के बारे में बच्चों को बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० विजय शंकर मिश्र ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनकी प्रशंसा की। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीता त्रिपाठी ने उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती अनीता पांडेय ने किया। कार्यक्रम में श्रीमती किरन शर्मा, सोनिया मिश्रा, चंद्रदीप सिंह, श्वेता पांडेय, राजू, हरेंद्र पांडेय, दीपक मिश्रा, पीयूष दुबे आदि शिक्षक शिक्षिकाए अभिभावक व कर्मचारी मौजूद रहे। चहनियां प्रतिनिधि के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिन बाल दिवस के रूप में पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बाल दिवस की विशेष धूम विद्यालयों में रही। मारूफपुर स्थित आदर्श मां गायत्री बाल विद्या मंदिर एवं जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक दुर्गेश पांडेय ने पंडित नेहरू के तैल चित्र पर सर्व प्रथम माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गीता मौर्या, संजीव त्रिपाठी, शैलेष श्रीवास्तव, अतुल यादव, माया यादव, सिन्धु यादव, इशरत जहां, खुश्बू बानो, आरजू ओझा, सौम्या यादव, अर्पिता यादव सहित सभी शिक्षक व छात्रगण उपस्थित रहे। वहीं महुअर स्थित राहुल इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल में प्रबन्धक आनन्द तिवारी सोनू व प्रिंसिपल बृजेश सिंह ने केक काटकर बच्चों में उपहार वितरित किये। इलिया प्रतिनिधि के अनुसार बाल दिवस के अवसर पर सोमवार को विद्यालयों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। तियरी गांव स्थित रामकृष्ण इंटर कॉलेज में नेहरू जी का जन्म दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया जहां छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय विधायक कैलाश खरवार व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने नेहरू जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं बरहुआ स्थित मृत्युंजय पांडेय महिला महाविद्यालय में छात्राओं को नेहरू जी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। विद्यालय के प्रबंधक चंद्रशेखर पांडेय ने कहा कि आज के दिन छात्रों को नेहरू जी के बताए मार्गों पर चलकर शिक्षा को आगे बढ़ाना चाहिए। इस दौरान राजेंद्र प्रसाद, अरविंद चौबे, राम भजन, सुधांशु पांडेय, विनोद सिंह, अनामिका गिरी, जूही सिंह सहित शिक्षक व छात्राएं उपस्थित थे। चंदौली कार्यालय अनुसार चहनिया विकास खण्ड के मजिदहा स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान में बाल दिवस समारोह का अयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी व विशिष्ठ अतिथि इंद्रजीत यादव रहे। इस मौके पर भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि छोटे बच्चे छात्र छात्राएं आने वाले समय में देश के उज्ज्वल भविष्य है। इनके पठन पाठन से खेल कूद का चिंता हम सब को करनी है बच्चों को सही रास्ते पर चलने का प्रेरणा देनी चाहिए जो आगे भविष्य में हम सब का और क्षेत्र का नाम रोशन करें। बच्चे पूरी निष्ठा व मेहनत लगन से पढ़ाई करे व मेरी जहां जरूरत होगी पूरी तत्परता से मदद की जायेगी। श्री तिवारी ने बच्चों को खूब पढ़ो, खूब बढ़ो, खूब खेलों का प्रेरणादायक संदेश दिया। इस दौरान भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने छात्र छात्राओं के साथ मिठाई व पुरस्कार वितरित करके बाल दिवस समारोह मनाया। इस मौके पर भाजपा नेता डॉ शंभूनाथ गोंड, विजय गुप्ता, इंद्रजीत यादव, अभिषेक पाण्डेय, बब्बू सिंह, चंदन विश्वकर्मा, प्रिंस सिंह, अतुल सिंह, पारसनाथ सोनकर सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।