चन्दौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में सामुदायिक शौचालय, भवन व कायाकल्प योजनाओं के प्रगति पर विस्तृत चर्चा कलेक्टे्रट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि अपने दायित्वों का निर्वहन निर्धारित समय व मानक के अनुरूप करें। मीटिंग की बार-बार आवश्यकता न पड़े, सौपे गये दायित्वों का समय सीमा में पूरा करें। निर्देशों का अवहेलना करने वाले अधिकारी बख्शे नही जायेगा। जिलाधिकारी ने कायाकल्प योजना में तेजी से कार्य कराने के निर्देश दिये। सभी एडीओ पं0 को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि कायाकल्प व अन्य जरूरी कार्य समय से कराये, घटिया सामाग्री कत्तई न प्रयोग करें। प्रा0 विद्यालयों में शौचालय एवं अन्य निर्माण कार्य में लगाये जा रहे टाईल्स, अच्छे क्वालीटी का हो। सरकारी पैसे का दुरूपयोग करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही सुनिश्चित हो इसके लिए जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निदेर्शित करते हुये कहा कि ग्राम पंचायतों में कराये गये शौचालय निर्माण की शिकायतों की फाइल बनाकर तीन दिन में प्रस्तुत करे। ताकि जॉच कर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। पिछली बैठक के सापेक्ष कोई प्रगति न रखने वाले वाले अधिकारियों को चेतावनी जारी करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। एडीओ पं0 नौगढ़ के कार्य सन्तोषजनक न रहने पर जिलाधिकारी ने कार्यशौली में सुधार लाने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही कत्यई बर्दास्त नही होगी। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि कराये जा रहे निर्माण कार्य की पूरी रजिस्टर बनाकर अप.टू.डेट रखें। कायाकल्प योजना के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यो में बालिका शौचालय, द्विव्यांग शौचालय, पेयजल, विद्युतीकरण, फर्नीचर सहित अन्य जरूरी कार्यो को प्राथमिकता में रहे कार्यों को ससमय करा लेने के निर्देश दिये। नियामताबाद ब्लाक के अन्तर्गत निर्माण होने वाले ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय निर्माण में समस्या उत्पन्न होने का कारण प्रस्तुत करने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये।