पर्व को ले डीएम-एसपी ने दुर्गा पूजा समितियों के साथ की बैठक
जहानाबाद। जिलाधिकारी हिमांशु कुमार राय एवं पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन की संयुक्त अध्यक्षता में सोमवार को ग्राम प्लेक्स भवन में विभिन्न पूजा समितियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीएम एवं एसपी ने पूजा समितियों को दुर्गा पूजा को शांतिपूर्वक संपन्न करने को लेकर कई दिशा निर्देश दिया। डीएम ने बताया कि किसी भी प्रकार का सांस्कृतिक, मेला, डांडिया, जागरण आदि का आयोजन उक्त अवसर पर नही किया जाएगा। किसी भी जुलूस, डीजे की अनुमति नही होगी। पंडाल अधिाष्ठापन को लेकर अनुमति अनिवार्य है तथा इसकी जिम्मेदारी पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं दो अन्य प्रतिनिधियों की होगी।
इसके साथ ही स्वच्छ छवि के सीमित संख्या में वालंटियर्स प्रतिनियुक्त करते हुए उसकी सूची संबंधित थाना को देना होगा। साथ ही पंडालों में प्रवेश को लेकर कोविड-19 टीकाकरण संबंधित प्रमाण पत्र दिखाना होगा। आयोजक को कोविड 19 संबंधी प्रमाण-पत्र देना होगा तथा सभी सदस्यों को आयोजन के पूर्व कम से कम प्रथम डोज लेना होगा। पूजा समिति के प्रत्येक वालंटियर्स का आईडी कार्ड होना चाहिए। पंडालों में आगंतुकों की अधिकतम संख्या 25 तक अनुमान्य होगी और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अनिवार्य होगा।
एक ही निर्धारित तिथि को संधया 06 बजे तक विसर्जन किया जाएगा। विसर्जन को लेकर केवल 10 लोगों को वाहन के माध्यम से अनुमति होगी, कोई भी पैदल विसर्जन अनुमान्य नही होगा। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अपर पुलिस अधिाक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, सभी थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी तथा विभिन्न पूजा समितियों के सदस्य उपस्थित थे।