जहानाबाद। जिले में शुक्रवार को भी कोरोना के सौ से अधिाक पॉजिटिव मरीज मिले। जानकारी के अनुसार जांच में 154 लोग कोरोना के पॉजिटिव पाएं गए हैं। अधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार सबसे अधिक शहरी क्षेत्र में कोरोना के मरीज मिले हैं। 2599 लोगों का सैंपल लेकर कोविड की जांच की गई। एंटीजन किट से जांच में शाम छह बजे तक 154 कोविड के मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जहानाबाद जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1637 हो गई है।
रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर कोविड की जांच की रिपोर्ट अपराह्न तीन बजे तक ही मिली है। रेलवे स्टेशन पर नौ और बस स्टैंड पर सात कोरोना के मरीज पाए गए हैं। प्रभारी सीएस के अनुसार इन जगहों पर जांच की प्रक्रिया जारी है। रात आठ बजे के बाद ही कोरोना का फ़ाइनल रिपोर्ट मिलेगा। जहानाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकरिया के द्वारा लगाई गई जांच शिविर में 47 कोरोना के पॉजिटिव मिले हैं।