शिक्षकों के सेवा पुस्तिका सहित कई अन्य जरूरी कागजात जलकर खाक
जहानाबाद। शहर के आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय ऊंटा के कार्यालय कक्ष में बीती रात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी। इस अगलगी की घटना में कार्यालय में रखें कई जरूरी कागजात जलकर नष्ट हो गए। इस संबंध में विद्यालय प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह जब वे स्कूल पहुंचे तो कार्यालय का नजारा देखकर दंग रह गए। वहां रखे कागजों में आग लगी हुई थी।
आनन-फानन में उन्होंने इसकी सूचना बगल में स्थित पुलिस चौकी व विभागीय अधिकारियों की दी, जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इस अगलगी में शिक्षकों का सेवा पुस्तिका व छात्र छात्राओं से सम्बंधित कई जरूरी कागजात जलकर नष्ट हो गए हैं।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में असामाजिक तत्वों द्वारा इस तरह की घटना को हमेशा अंजाम दिया जाता है। कभी विद्यालय में शौच फेंक दिया जाता है तो कभी नल काट दिया जाता है। उन्होंने जिला प्रशासन से विद्यालय में सुरक्षा की गुहार लगाई है।