सबेरे 9 बजे बजेगी पहली घंटी, 12 बजे तक चलेंगी कक्षाएं
–डॉ. लक्ष्मीकान्त सजल-
पटना। राज्य में 6ठी से 12वीं कक्षा के करोड़ों छात्र-छात्राओं के लिए ‘दूरदर्शन बिहार’ पर पाठशाला लगेगी। कोरोना से बचाव को लेकर राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज-यूनिवर्सिटी एवं कोचिंग सहित सभी कोटि के शिक्षण संस्थान तीन जनवरी से बंद हैं। शिक्षण संस्थानों में साल के पहले दिन एक जनवरी को नव वर्ष के आगमन पर छुट्टी थी। दो जनवरी को रविवार था। और, तीन जनवरी से कोरोना से बचाव को लेकर शिक्षण संस्थान बंद हो गये। यानी, नये साल में पढ़ाई के लिए शिक्षण संस्थान एक दिन भी नहीं खुले हैं।
इससे स्कूली बच्चों को पढ़ाई की हो रही क्षति की भरपायी के लिए 6ठी से 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए अब ‘दूरदर्शन बिहार’ पर पाठशाला चलाने की योजना बनी है। इसे कार्यरूप देने की तैयारी चल रही है। इसके लिए ‘दूरदर्शन बिहार’ से समय मांगा गया है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक श्रीकांत शास्त्री के मुताबिक ‘दूरदर्शन बिहार’ पर पाठशाला के लिए सबेरे नौ बजे से 12 बजे दिन तक का समय मांगा गया है। माना जा रहा है कि अगले सप्ताह से ‘दूरदर्शन बिहार’ पर पाठशाला लगनी शुरू हो जायेगी।
हालांकि, 12वीं के छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा चल रही है एवं एक फरवरी से उनकी सैद्धांतिक परीक्षा भी होने वाली है। इसी प्रकार 20 जनवरी से 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक एवं 17 फरवरी से सैद्धांतिक परीक्षा शुरू होने वाली है।
आपको याद दिला दूं कि कोरोना की पहली लहर में 6ठी से 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए चरणबद्ध तरीके से ‘दूरदर्शन बिहार’ पर पाठशाला लगी थी। लेकिन, कोरोना की दूसरी लहर में 1ली से 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए चरणबद्ध तरीके से ‘दूरदर्शन बिहार’ पर पाठशाला लगी। इसके तहत 1ली एवं 2री कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए 55 मिनट की पाठशाला अपराह्न 3 बज कर 5 मिनट से शुरू होकर 4 बजे तक चला करती थी। दूसरी ओर 3री से 5वीं कक्षा के बच्चों के लिए 55 मिनट की पाठशाला अपराह्न 4 बज कर 5 मिनट से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चला करती थी।
उधर, 6ठी से 8वीं कक्षा के बच्चों के लिए 58 मिनट की पाठशाला सुबह 9 बज कर 2 मिनट से 10 बजे तक लगा करती थी। इसी प्रकार 9वीं एवं 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए 55 मिनट की पाठशाला पूर्वाह्न 11 बज कर 5 मिनट से 2 बजे दिन तक चला करती थी। इससे इतर 11वीं एवं 12वीं कक्षा की 55 मिनट की पाठशाला भी पूर्वाह्न 10 बज कर 5 मिनट से 11 बजे दिन तक चला करती थी।