- बिहार में आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र का बड़ा बयान सामने आया है। जिसके बाद राज्य के सियासी गलियारों में खलबली मच गई है। एबीपी न्यूज की खबरों के अनुसार भाई वीरेंद्र ने बयान दिया है कि इस बार 15 अगस्त पर तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री बन कर पटना के गांधी मैदान में झंडा फहराएंगे।
बिहार में इन दिनों एनडीए में हालात खराब नज़र आ रहे हैं। विपक्ष के साथ पार्टी से जुड़े लोगों ने भी अब मान लिया है कि पार्टी में कुछ सही नहीं चल रहा है। कुछ दिनों पहले ही वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री मुकेश सहनी का बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि एनडीए में मंत्री और विधायकों की नहीं सुनी जाती है। इसके बाद आरजेडी विधायक का भी बयान सामने आ गया। जिसमें भाई वीरेंद्र ने एनडीए में हो रहे इस घटनाक्रम को ‘खेला’ बताया है। और कहा है कि इस ‘खेले’ से बिहार की सियासत में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। नीतीश कुमार की सरकार गिरने वाली है। 15 अगस्त को तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बन गांधी मैदान में तिरंगा फहराएंगे। जिसके बाद बिहार की सियासत गर्मा गयी है।