पटना

मुजफ्फरपुर: जनता दरबार में डीएम ने दर्जनाधिक मामले आन स्पाट निष्पादित कराया


भूमि विवाद से जुड़े मामले शीघ्र सुनवाई कराने को समाहर्ता राजस्व को दिया निर्देश 

मुजफ्फरपुर। जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में आम लोगों से मुलाकात की। इस दौरान डीएम ने उनकी समस्याओं को सुना तथा विभिन्न व्यक्तियों से संबंधित समस्याओं के निष्पादन के दृष्टिगत जिला स्तरीय पदाधिकारियों को उसके निष्पादन को लेकर उनके द्वारा सख्त निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा दर्जनों मामलों का त्वरित निष्पादन ऑन द स्पॉट भी  किया गया।

जनता से साक्षत्कार कार्यक्रम में पिंकी देवी बांस घाट मोतीपुर, रामनाथ राम-हथौड़ी, रेखा देवी-रामपुर हरि मीनापुर, मुनिया देवी मीनापुर, सुलेखा देवी मीनापुर, राम ध्यान प्रसाद सकरा, संजीव कुमार शाहबाजपुर अहियापुर, निरंजन ठाकुर मीनापुर, सरस्वती देवी बोचहां,रुन्नीदेवी गोबरसही, राकेश पासवान मुसहरी ,प्रभु महतो मलिकाना बगही मोतीपुर, फागुनी शर्मा मालीघाट, चुनिया देवी मथुरापुर बुजुर्ग औराई, कविता कुमारी शंभूनाथ ढोली सकरा,

ज्यादातर मामले वृद्धा पेंशन, भूमि विवाद ,पीएमजीपी लोन, जमीन का सीमांकन, ट्राई साइकिल, आयुष्मान कार्ड आईसीडीएस और आपदा प्रबंधन, नल-जल, कन्या उत्थान, वासगीत पर्चा से संबंधित थे, भूमि विवाद, अनुग्रह अनुदान, विधुत आपूर्ति इत्यादि से सम्बंधित थे।

जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता राजस्व को निर्देश दिया कि भूमि विवाद से संबंधित जो मामले थानों को और अंचल अधिकारी को भेजे जा रहे हैं उनका सतत मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें तथा उन मामलों के समाधान की दिशा में त्वरित कार्रवाई करना भी सुनिश्चित किया जाए।