Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

 योगी आदित्यनाथ सरकार 30 जून को निर्गत करेगी 6 हजार प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र


  • उत्तर प्रदेश सरकार 30 जून, 2021 को प्राथमिक विद्यालयों के लगभग 6 हजार सहायक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र निर्गत करेगी। चयन व जिला आवंटन सूची एनआईसी के ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से पहले ही जारी की जा चुकी है। चयन सूची में शामिल उम्मीदवारों के डाक्यूमेंट्स की जांच जनपद स्तर पर आज, यानी 28 जून और 29 जून को की जानी है। इसके बाद 30 जून को पात्र उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र निर्गत कर दिए जाएंगे।

चयन सूची में सम्मिलित उम्मीदवारों की 28 व 29 जून को संबंधित जिलों में काउंसिलिंग की जाएगी। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 69,000 सहायक अध्यापक के रिक्त पदों और अनुसूचित जाति वर्ग के पूर्व के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया है। राज्य में सहायक अध्यापक के 69,000 पदों पर भर्ती के क्रम में एनआइसी ने 26 जून को जिलावार अलॉटमेंट लिस्ट जारी किया था। इससे पहले, परिषदीय विद्यालयों की 69,000 अध्यापक भर्ती में दो राउंड की काउंसिलिंग पूरी चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले राउंड की काउंसिलिंग में ही अनुसूचित जनजाति के 1133 पदों के लिए उम्मीदवार नहीं मिले थे। वहीं, दोनों राउंड की काउंसिलिंग में भी अन्य वर्गों के पद रिक्त रह गए हैं। परिषद के मुताबिक, रिक्त पदों की संख्या लगभग छह हजार है। अब जिलों में तीसरे राउंड की काउंसिलिंग 28 व 29 जून को की जानी है।