जौनपुर

सड़क हादसोंमें बाइक सवार तीन युवकोंकी मौत, एक गंभीर


  • बक्शा के महिमापुर डीह के पास स्कूल वाहन ने मारा धक्का, सिंगरामऊ में हरिहरपुर क्रासिंग के पास डिवाइडर से टकराया
    जलालपुर में खेतासराय का युवक आया अज्ञात वाहन की चपेट में
    जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिले में शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
    बक्शा के धनियामऊ बाजार निवासी 23 वर्षीय सचिन सोनी बाइक से जौनपुर गए थे। लौटते समय बक्शा के महिमापुरडीह गांव के पास पहुंचे तो स्कूली बच्चों को छोड़कर वापस आ रही स्कूल वैन धक्का मारती हुई खड्ड में पलट गई। सचिन की मौके पर ही मौत हो गई। खबर लगते ही घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने वैन कब्जे में ले ली है। सिंगरामऊ के हरिहरपुर रेलवे क्रासिंग के पास डिवाइडर से टकराकर बाइक समेत गिरने से 35 वर्षीय फूलचंद्र निषाद निवासी पटखौली हरेसा, थाना चांदा, जिला सुल्तानपुर की मौत हो गई और साथी श्रीराम गौतम गंभीर रूप से घायल हो गए। फूलचंद निषाद महराजगंज में मामा के घर गए थे। वहां से सुबह नौ बजे घर लौटते समय हादसा हुआ। एक अन्य हादसा जलालपुर के लहंगपुर के पास हुआ। खेतासराय के पोरईकलां गांव के 47 वर्षीय राजेश मिश्रा किसी कार्य से बाइक से सुबह वाराणसी गए थे। सायंकाल घर लौटते समय लहंगपुर के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन टक्कर मारते हुए निकल गया। बुरी तरह से घायल राजेश को सीएचसी रेहटी ले जाया गया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया। वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।