वाराणसी

अन्नउत्सव नही,भाजपा का ढकोसला उत्सव है- अजय राय


  • पहले संसद में किया खाद सुरक्षा अधिनियम का विरोध, अब करोड़ों रुपया खर्च कर उसी की कर रहे मार्केटिंग

वाराणसी।प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का संसद में विरोध करने वाली भारतीय जनता पार्टी आज करोड़ो अरबो रुपया पानी मे बहा कर अपनी मार्केटिंग कर रही है।अपने एक बयान में उन्होंने कहा कि उद्योगपतियो को लाभ पहुचाने वाली यह निकम्मी सरकार गरीबो को बेवकूफ बनाने का कार्य कर रही है।यह सरकार गरीबी नही बल्कि गरीबो को ही खत्म करना चाहती है।बड़े शर्म की बात है जिस राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का संसद में विरोध करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने आज करोड़ो अरबो रुपया पानी मे बहा कर अपनी मार्केटिंग कर रही है।यह अन्नउत्सव नही भाजपा का ढकोसला उत्सव है।नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता को प्रचार-मार्केटिंग-झूठ-जुमला के अलावा कुछ नही दिया।प्रति यूनिट 3 किलो गेंहू,2 किलो चावल मिलता है और आज भी वही मिला उसमें नयी बात क्या है?पर यह मार्केटिंग वाली सरकार ने पूरे प्रदेश में जनता का करोडो-अरबो रुपया पानी मे बहा कर हर सरकारी गल्ले की दुकानों पर गुब्बारा लगाकर, झोला छपवाकर इवेंट किया गया।3 किलो गेंहू,2 किलो चावल पर बड़ा सा झोला मोदी-योगी फ़ोटो युक्त व पम्पलेट के साथ व हर जगहों पर भाजपा के संगठन के लोगो ने वितरण किया।क्या यह वितरण केंद्र भाजपा का कार्यालय है या भाजपा की योजना है यह सरकार तो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा गारंटी अधिनियम के विरोध में थी।शांता कुमार कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार यूपीए की सरकार में जब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम पर भारतीय संसद में बहस हो रही थी तो भाजपा के नेताओं ने सबसे अधिक विरोध किया था।आम चुनावों के बाद जब ख़ुद भाजपा सरकार मे पूर्ण बहुमत में आ गयी है तो पार्टी अपना स्टैंड बदलती प्रतीत हो रही थी।और आज भाजपाई अन्नउत्सव मना रहे है।हर व्यक्ति टैक्स देता है हर व्यक्ति का अधिकार है और खाद्य सुरक्षा के तहत गरीबो को राशन अधिकार है।लेकिन अपना झूठा श्रेय यह सरकार लेकर जनता को बेवकूफ बनाना चाहती है।कोरोना काल मे यह सरकार विफल रही,कानून व्यवस्था दम तोड़ दी,बेरोजगारी चरम पर है,महिलाओ पर अत्याचार अपने चरम पर है,महंगाई बेतहाशा है इन सब मुद्दों पर से जनता का ध्यान भटकाने के लिए यह सरकार नये-नये जुमलेवाली करतूते खोजती है की जनता को कैसे बेवकूफ बनाया जाए आज उसी का नमूना पूरे प्रदेश में दिखा।अन्नउत्सव के नाम कोई अलग कार्य नही हुआ पिछली प्रणाली के तहत ही राशन मिला है।और यह कानून कांग्रेस पार्टी की देन है व जनमानस का अधिकार है।जनता भाजपा के खोटी नियत को समझ चुकी है आगामी 2022 के चुनाव में जनता इस निकम्मी,झूठी सरकार को उखाड़ फेंकेगी।