Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान में हाई-प्रोफाइल TV पत्रकार की गोली मारकर हत्या


  • काबुल: अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा मीडिया कर्मियों के खिलाफ जारी धमकी के एक दिन बाद गुरुवार को कंधार शहर में हाई-प्रोफाइल टेलीविजन पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देश के प्रमुख ब्रॉडकास्टर के पूर्व एंकर और वित्त मंत्रालय के मीडिया अधिकारी नेमत रावन कंधार में अज्ञात बंदूकधारियों के हमले में मारे गए। कंधार पुलिस मुख्यालय के सुरक्षा अधिकारी घोरजांग अफरीदी ने कहा कि हमलावरों ने कंधार शहर में अपने टोयोटा कोरोला में रावन को निशाना बनाया।

उन्होंने बताया कि “हमलावरों में से एक ने पहले उनकी कार को रोका और दूसरा एक मोटरसाइकिल पर आया और उसे गोली मार दी,” । “हमलावरों ने उनका फोन भी चुरा लिया है।” यह घटना तालिबान की धमकी के बाद हुई है जिसमें अफगानिस्तान के मीडिया पर खुफिया एजेंसी के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है । तालिबान ने अपनी धमकी में कहा था कि “मीडिया को अपनी निष्पक्षता बनाए रखने और काबुल प्रशासन के प्रचार उपकरण बनने से बचने के लिए जागरूक होना चाहिए”।