अलीगढ़

अलीगढ़ः IAS अफसर ने किया LOVE, SEX और धोखा


प्रेस क्लब पर वार्ता में पीडिता ने गुजरात कैडट के आईएएस पर लगाये गंभीर आरोप

अलीगढ। लव, सेक्स और धोखा का मामला सामने आया है। यहां एमबीबीएस की छात्रा ने गुजरात कैडर के आइएएस अफसर ढईया पर शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण का आरोप लगाया है. पीड़िता ने हेल्थ डिपार्टमेंट में डायरेक्टर के पद पर तैनात रहे अफसर यह गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा के मुताबिक आईएएस अफसर ने फेसबुक पर उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था जिसे उसने एक्सेप्ट कर लिया. इससे दोनों के बीच दोस्ती हो गई. गुजरात कैडर के आइएएस अफसर ढईया उससे फेसबुक के मैसेंजर पर चैट करता था. बाद में उनकी यह दोस्ती प्यार में बदल गई।
अतरौली की युवती ने आरोप लगाया कि जब वह एमबीबीएस अंतिम साल चल रही थी, वर्ष 2018 में गुजरात कैडर के आइएएस अफसर ढइया ने मैंसेजर से बातचीत शुरू की उस समय वह अपने पिता के पास अतरौली में थी। कुछ दिनों बाद गुजरात कैडर के आइएएस अफसर ने उससे शादी का प्रस्ताव रखा, युवती ने उससे कहा कि वह अपनी पढाई पूरी करेगी और उसके बाद पिता की मंशा पर गरीबों के लिए अस्पताल खोलेंगी लेकिन वह शादी के लिए दवाब डालने लगा। आरोप है कि फेसबुक के माध्यम से युवती को पता चला कि गुजरात कैडर के आइएएस अफसर ढईया पहले से ही शादीशुदा है। उसने गुजरात कैडर के आइएएस अफसर से बात करना बंद कर दिया, कुछ दिनों बाद गोरव ने कहा कि वह पत्नी को डिवोस दे देगा। गुजरात कैडर के आइएएस अफसर ने कहा कि वह परिजनों के साथ उससे मिलने के लिए अतरौली आ रहा है, वह अतरौली तो आया लेकिन परिजन उसके साथ नहीं थे। गुजरात कैडर के आइएएस अफसर उसे अपने साथ दिल्ली संगरीला कनाट प्लेस ले गए। युवती ने गुजरात कैडर के आइएएस अफसर से परिजनों के बारे में पता किया तो बताया कि वह कुछ ही देर में आने वाले हैं। युवती ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके वीडियो और फोटो भी बनाए जिसके आधार पर उसने ब्लैक मेल करना शुरू कर दिया। ब्लैक मेल करते हुए उसे वह अपने साथ 24 फरवरी, 18 को त्रिरूपति ले गए, जहां उसके साथ शादी कर ली। उसी दिन पता चला कि गुजरात कैडर के आइएएस अफसर ने पहली पत्नी को डिवोस नहीं दिया। वहीं उसके बेटी हुई लेकिन गुजरात कैडर के आइएएस अफसर उसे स्वीकार नहीं कर रहे थे। गुजरात में शिकायत की तो पांच अफसरों की टीम बनाई और उसके बाद गुजरात कैडर के आइएएस अफसर को निलंबित कर दिया। इसके बाद भी वह लगातार धमकी दे रहे हैं। उसने इस मामले की शिकायत गुजरात, दिल्ली और अलीगढ में भी की। डीआइजी अलीगढ से हुई शिकायत के बाद अतरौली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने की जगह तहरीर को ही खत्म करते हुए उस पर समझौता करने के लिए दवाब बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद अधिवक्ता के माध्यम से मुकद्दमा दर्ज कराने के प्रयास शुरू किए, जब अधिवक्ता ने कोर्ट की अब्हेलना का मामला डाला, जिसके काफी समय बाद पुलिस ने मुकद्दमा तो दर्ज किया लेकिन वह समझौता के लिए दवाब बना रही है। पीडिता का आरोप है कि गुजरात कैडर के आइएएस अफसर अभी भी बेटी के अपहरण, हत्या की धमकी दे रहे हैं। उसने कहा कि अगर उसे न्याय न मिला तो वह बेटी के साथ आत्मदाह कर लेगी।