Latest News बिजनेस

आज फिर सस्ता हो गया सोना, खरीदने का अच्छा मौका, चेक करें अपने शहर का भाव


नई दिल्ली: Gold Price Today: गुरुवार 25 फरवरी को सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज गोल्ड 110 रुपए गिरकर 47,730 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, चांदी (Silver Price today) की मार्च की फ्यूचर ट्रेड 397.00 रुपये की तेजी के साथ 69,940.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है. इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में भी आज गिरावट देखने को मिली. अमेरिका में सोने का कारोबार 6.21 डॉलर की गिरावट के साथ 1,796.87 डॉलर प्रति औंस के रेट पर बंद हुआ. वहीं, चांदी का करोबार 0.06 डॉलर की तेजी के साथ 27.99 डॉलर के लेवल पर थी.

दिल्ली में 22 और 24 कैरेट गोल्ड का भाव
राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 100 रुपए गिरकर 45,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है, वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत 90 रुपए घटकर 50,090 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है. मुंबई में गोल्ड का भाव
इसके अलावा मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 45,770 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 110 रुपए की गिरावट के साथ 46,770 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

कोलकाता में गोल्ड का भाव
कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड का रेट 46,220 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 49,970 रुपए प्रति 10 ग्राम है. इनमें 90 रुपए की कमी आई है.

क्‍यों आ रही गिरावट
एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज (HDFC Securities) के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल के मुताबिक, आज डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 12 पैसे मजबूत हुआ. इससे भारतीय बाजारों में सोने का दाम घट गया. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने के ऊंचे भाव पर भारतीय निवेशकों ने मुनाफावसूली की. इससे भी दिल्‍ली सर्राफा बाजार में गोल्‍ड की कीमतें घट गईं.