दूसरे मैच में कोहली ने इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज को तीन बेहतरीन चौके जड़े और उम्मीद जगाई कि आज कोहली बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टेस्ट मैच और टी20 में बुरी तरह से फ्लाप रहने के बाद वनडे सीरीज में भी इस धुरंधर का बल्ला नहीं चला। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में कोहली महज 16 रन ही बना पाए। हालांकि उन्होंने अपनी इस छोटी से पारी में 3 बेहतरीन चौके लगाए।
इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच चोट की वजह से मिस करने वाले कोहली दूसरे मुकाबले में फिट होकर प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब हुए। वैसे यह मैच भी उनके इस दौरे के बारी मुकाबलों की तरह ही रहा। उन्होंने एक दो अच्छे शाट लगाए, फैंस को रोमांचित किया बड़े स्कोर की उम्मीद जताई और आउट हो गए। किंग कोहली की पारी 16 रन के स्कोर पर जाकर थम गई।
- विराट कोहली का इंग्लैंड दौरा भी नाकामी भरा
- टेस्ट की दो पारियों में उन्होंने 11 और 20 रन बनाए।
- दो टी20 मैच में उनके बल्ले से 1 और 11 रन निकले
- वनडे में वह 16 रन बनाने के बाद आउट हो गए।