Latest News उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के डीजीपी की फेक फेसबुक प्रोफाइल बनाकर रुपए मांगने वाला मास्टरमाइंड राजस्थान से गिरफ्तार


  • देहरादून,। उत्तराखंड के डीजीपी की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर रुपए मांगने वाले मास्टरमाइंड को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला है कि कि स्थानीय लोगों का एक संगठन इन साइबर जालसाजों को विशेष रूप से भरतपुर में संरक्षण दे रहा है।

फर्जी आईडी से मांगे गए थे रुपए

बता दें कि कुछ दिन पहले डीजीपी अशोक कुमार की फर्जी आईडी से रुपए मांगे गए थे और जिस व्यक्ति से रुपए मांगे गए वह डीजीपी का परिचित था। व्यक्ति की शिकायत पर कोतवाली में मुकदमा शुरू हुआ और मामले के खुलासे के लिए एसटीएफ की एक टीम का गठन किया गया था। इस पूरे मामले की शिकायत तनुज ओबरॉय नाम के व्यक्ति ने कराई थी जो मोती बाजार के निवासी हैं। तनुज ने बताया कि उन्हें फेसबुक मैसेंजर पर 14 जून को एक मैसेज आया था, यह मैसेज आईपीएस अशोक कुमार के नाम से मिला। इस मैसेज के माध्यम से गूगल पे, या पेटीएम के माध्यम से 10 हजार रुपए की मांग की गई।