Latest News आगरा उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र लखनऊ

कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर को दुबई से फोन पर जान से मारने की धमकी,


आगरा। वृंदावन के निवासी प्रख्यात कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को दुबई से फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले की शिकायत कथावाचक की ओर से मथुरा के थाना जैंत में की गई है।

ठाकुर देवकीनंदन ठाकुर की संस्था विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव विजय शर्मा ने थाना जैंत में दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि 18 अप्रैल को दोपहर 12 बजे संस्था के मोबाइल नंबर पर एक अनजान फोन आया। फोन करने वाले ने देवकीनंदन ठाकुर के लिए गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।

 

नाम पूछने पर धमकी देने वाले ने अपना नाम दिनेश बताया और दुबई से काल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि 16 अप्रैल को महाराष्ट्र के वाशिम में देवकीनंदन ठाकुर ने हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकाली थी। विजय शर्मा ने बताया कि पूर्व में भी कई बार देवकीनंदन ठाकुर को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

देवकीनंदन ठाकुर ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी जैंत मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है, लेकिन उन्हें जब फोन किया गया, तब वह महाराष्ट्र में थे, इसलिए ये अपराध वहां का बनता है।