Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

कमजोर वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार में नरमी, शुरुआती सत्र के बाद सपाट कारोबार


मुंबई, । वैश्विक बाजार के कमजोर रुख के अनुरूप बेंचमार्क सूचकांकों ने गुरुवार को मंदी के साथ कारोबार शुरू किया। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 211.76 अंक गिरकर 61,768.96 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 57.95 अंक गिरकर 18,351.70 पर आ गया।

खबर लिखे जाने तक घरेलू इक्विटी बाजार में सेंसेक्स 90 अंक गिरावट के साथ 61,890 और 31 अंक गिरकर एनएसई निफ्टी 32.60 अंक की गिरावट के साथ 18,378 पर कारोबार कर रहा था।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स पैक से टाइटन, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति शुरुआती कारोबार में पिछड़ गए। लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड और हिंदुस्तान यूनिलीवर में आज मजबूती देखी गई।

jagran

दुनिया के बाजारों का हाल

सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट बुधवार को नकारात्मक क्षेत्र में समाप्त हुआ था। मेहता इक्विटीज लिमिटेड के सीनियर वीपी (रिसर्च) प्रशांत तापस ने कहा कि बाजार गुरुवार को शुरुआती कारोबार में कमजोर रह सकता है। आपको बता दें कि बीएसई बेंचमार्क बुधवार को 107.73 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 61,980.72 पर बंद हुआ। जो कि इसका ताजा जीवन स्तर है। निफ्टी 6.25 अंक या 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 18,409.65 पर बंद हुआ था।

अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1 फीसदी की गिरावट के साथ 91.90 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 386.06 करोड़ रुपये के शेयर उतारे।

 

रुपये में गिरावट

विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों में नरमी के चलते गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 37 पैसे की गिरावट के साथ 81.63 पर खुला। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि मजबूत अमेरिकी खुदरा बिक्री के आंकड़ों के बाद डालर मजबूत हुआ। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया, डालर के मुकाबले 81.62 पर ओपन हुआ।