News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कश्मीर : एनआइए ने टीआरएफ के चार आतंकियों पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया


श्रीनगर, । कश्मीर में आतंक का पर्याय बने लश्कर-ए-तैयबा के हिट स्क्वाड द रजिस्टेंस फ्रंट टीआरएफ के चार प्रमख आतंकियों को भगौड़ा करार देते हुए उन पर 10 लाख का इनाम घोषित कर दिया है। इनमें से तीन आतंकी कमांडर पाकिस्तान में हैं जबकि एक बासित अहमद डार ने कश्मीर में टीआरएफ की कमान संभाल रखी है। एनआइए को कश्मीर में लगभग एक दर्जन नागरिक हत्याओं , आतंकियों की फंडिंग, हथियारों की तस्करी और स्थानीय युवाओं को आतंकी गतिविधियों में शामिल करने के मामलों में इन चारों आतंकियों की तलाश है।

एनआइए के प्रवक्ता ने बताया कि जिन चार आतंकियों पर 10-10 लाख का इनाम घोषित किया गया है। उनमें सलीम रहमानी उर्फ अबु साद और सैफुल्ला साजिद जट्ट उर्फ सज्जाद जट्ट पाकिस्तानी हैं। यह दोनों इस समय पाकिस्तान में ही हैं। अन्य दो आतंकी बासित अहमद डार व सज्जाद गुल उर्फ शेख साजिद कश्मीरी हैं। सज्जाद गुल श्रीनगर के एचएमटी इलाके का रहने वाला है और बीते कुछ बरसों से पाकिस्तान में है। साजिद जट्ट और सलीम रहमानी दोनों ही कश्मीर में सक्रिय रह चुके हैं। सज्जाद गुल प्रतिबंधित आतंकी ब्लाग द कश्मीर फाईटस का भी संचालक बताया जाता है। वह लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख आतंकियों में एक गिना जाता है और श्रीनगर में बीते चार साल के दौरान हुई विभिन्न नागरिक हत्याओं में उसका नाम आया है। पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या में भी वह शामिल रहा है।