वाराणसी

कू ऍप पर आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र जारी


यूपी चुनाव को लेकर जनता से जुड़ने के लिए इस बहुभाषी मंच से जुड़े हॆ हर राजनीतिक दल के नेता

वाराणसी।आगामी विधानसभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग ने कोरोना वायरस महामारी के चलते परंपरागत जनसभा-रैलियों की जगह सोशल मीडिया के जरिये प्रचार करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने भी यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऍप पर अपना ऑफिशियल अकाउंट बना लिया है। आप की यूपी इकाई अब इस देसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल प्रदेश के लोगों से हिंदी में जुड़ने और विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार और राय साझा करने के लिए कर रही है। अपने आधिकारिक हैंडल @AAPUttarPradesh से हिंदी में कू करते हुए पार्टी ने बुधवार को अपनी लेटेस्ट पोस्ट में घोषणा पत्र जारी किया। पार्टी ने कू पर अपनी पहली ही पोस्ट के जरिये यह संदेश देने की कोशिश की है कि बदलाव संभव है। #ChangeIsPossible हैशटैग के जरिये पार्टी ने चुनाव से पहले अपना इरादा जता दिया है कि वो सूबे में बदलाव लाने के लिए उतरेगी। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश की बात करें तो पार्टी की तरफ से उत्तर प्रदेश के प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहले से ही कू ऍप पर मौजूद हैं और लगातार जानकारियां साझा करते रहते हैं। आम आदमी पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव भी कू ऍप पर मौजूद हैं और अब पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के आने का सिलसिला भी जारी है। पार्टी के करीब १५ उम्मीदवार अब तक इस प्लेटफॉर्म पर आकर अपनी बात लोगों तक पहुंचा रहे हैं। बता दें कि कू ऍप उत्तर प्रदेश में काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। प्रदेश के आधे से ज्यादा निर्वाचित जनप्रतिनिधियों यानी २५० विधायकों और ४१ सांसदों ने जनता से सीधा संवाद करने के लिए इस सोशल मीडिया ऐप को चुना है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप-मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा इस इंडियन माइक्रोब्लॉगिंग ऐप पर काफी सक्रिय हैं। उत्तर प्रदेश के करीब तीन चौथाई कैबिनेट मंत्री इस प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हैं। विपक्षी दलों की बात करें तो बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्र, आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के संस्थापक और अध्यक्ष शिवपाल यादव और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर समेत तमाम दिग्गज कू ऍप पर मौजूद हैं।