News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का ईडी को नोटिस 24 अप्रैल तक देना होगा जवाब


नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया है। अदालत ने ईडी को 24 अप्रैल या उससे पहले अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। साथ ही मामले को 29 अप्रैल से शुरू होने वाले सप्ताह के लिए टाल दिया है।

15 Apr 20241:26:57 PM

24 अप्रैल तक जवाब दाखिल करे ईडी- सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को 24 अप्रैल या उससे पहले अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सीएम की याचिका फिलहाल 29 अप्रैल से शुरू होने वाले सप्ताह के लिए टाल दी है। आज पेशी के दौरान केजरीवाल की ओर से कोर्ट में पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि दिल्ली सीएम को प्रचार से वंचित करने के लिए गिरफ्तारी की गई थी।

15 Apr 20241:23:37 PM

Arvind Kejriwal LIVE News: सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को जारी किया नोटिस

दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया, जिसमें उन्होंने ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती दी है।

15 Apr 20241:20:02 PM

केजरीवाल से मिले भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज सोमवार को दिल्ली की तिहाड़ जेल पहुंचकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की।

15 Apr 202412:22:47 PM

Arvind Kejriwal LIVE News: आप विधायक दुर्गेश पाठक बोले- न्याय करेगा सुप्रीम कोर्ट-

ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने को लेकर आप विधायक दुर्गेश पाठक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “ईडी और भाजपा के पास किसी भी सवाल का कोई जवाब नहीं है। उन्होंने दो लोगों के बयानों के आधार पर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया। इसी मुद्दे पर संजय सिंह को जमानत मिल गई है और हमें यकीन है कि सुप्रीम कोर्ट भी न्याय करेगा।”

15 Apr 202412:19:18 PM

Delhi Excise Policy: केजरीवाल को आज पेश करेगी ईडी

सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत आज सोमवार को समाप्त हो रही है। इसे लेकर ईडी आज उन्हेंदिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी। इससे पहलेईडी की मांग पर एक अप्रैल को दिल्ली सीएम को 15 अप्रैल तक लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

15 Apr 202412:06:02 PM

Delhi Liquor Scam Case: क्या है आबकारी नीति मामला?

सीबीआई और ईडी ने दिल्ली सरकार पर आबकारी नीति को संशोधित करते समय अनियमितता करने और लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ दिए जाने का आरोप लगाया है। इस नीति से सरकारी खजाने को 144.36 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा है। मामले में एलजी ने 22 जुलाई 2022 को नियमों के उल्लंघन और प्रक्रियात्मक खामियों को लेकर सीबीआई जांच किए जाने की सिफारिश की थी।

15 Apr 202412:01:27 PM

Arvind Kejriwal LIVE News: इसी मामले में जेल में हैं मनीष सिसोदिया

अरविंद केजरीवाल के अलावा आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया भी आबकारी नीति मामले में पिछले साल फरवरी से जेल में हैं। मामले में संजय सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था, हालांकि वह हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आये हैं।

15 Apr 202411:49:08 AM

Delhi LIVE News: 21 मार्च को हुई थी केजरीवाल की गिरफ्तारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च की शाम दो घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से वह हिरासत में हैं।

15 Apr 202411:46:21 AM

Delhi Excise Policy: हाई कोर्ट से नहीं मिली थी राहत

यह याचिका दिल्ली हाई कोर्ट के 10 अप्रैल के फैसले को चुनौती देते हुए दायर की गई है, जब ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी।