पटना

केवीएस राजगीर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन


राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम: महाप्रबंधक

राजगीर (नालंदा)(आससे)। आयुध निर्माणी नालंदा परिसर स्थित केन्द्रीय विद्यालय राजगीर में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बोर्ड परीक्षा 2020 में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले 11 शिक्षकों को मुख्य अतिथि मनोज श्रीधर वाघ, अध्यक्ष, विद्यालय प्रबन्ध समिति-सह-महाप्रबंधक, आयुध निर्माणी नालंदा प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान करके सम्मानित किया।

अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि, भारतीय संस्कृति में प्राचीन काल से ही गुरुओं के महत्त्व को बताया गया है। गुरु को ईश्वर से भी ऊंचा स्थान दिया गया है। मैं शिक्षकों को सम्मानित करते हुए अपने को धन्य समझता हूं कि मुझे ऐसा सौभाग्य मिला। आज मैं जिस पद पर हूं उस पद तक पहुंचने में मेरे शिक्षकों और गुरुजनों का आशीर्वाद और योगदान है। शिक्षक राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। विद्यार्थी उनके निर्देशों का अनुपालन करते हुए एक सभ्य नागरिक बनकर राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान देते हैं। मै आज के उत्सव मूर्ति सम्मानित होने वाले ग्यारह शिक्षकों को बधाई देता हूं।

शिक्षक सम्मान समारोह के अवसर पर संगीत शिक्षक पप्पू कुमार जी ने गजल और भजन संध्या प्रस्तुत किया। पृथ्वीनाथ ने तबले पर संगत की। मीडिया प्रभारी डॉ आनन्द कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शिक्षकों को दो वर्ग गोल्ड और सिल्वर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सम्पूर्ण भारत और विदेशों में स्थित केन्द्रीय विद्यालयों के बोर्ड परीक्षा के परिणामों की समीक्षा करके हर विषय में राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रदर्श सूचकांक (पीआई) निर्धारित किया जाता है। राष्ट्रीय प्रदर्श सूचकांक से पांच या उससे अधिक पीआई प्राप्त करने वाले शिक्षकों को गोल्ड और राष्ट्रीय प्रदर्श सूचकांक प्राप्त करने वाले शिक्षकों को सिल्वर सर्टिफिकेट दिया जाता है।

विद्यालय के आठ शिक्षकों को गोल्ड और 3 शिक्षकों को सिल्वर सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। कक्षा बारहवीं के परिणाम के लिए सम्मानित होने वाले शिक्षक सुश्रीसमिता दास, पीजीटी अंग्रेजी, श्री श्रीचंद साह, पीजीटी रसायन विज्ञान, डॉ आनन्द कुमार त्रिपाठी, पीजीटी हिन्दी अनिल कुमार सिंह, पीजीटी गणित श्रवण कुमार, पीजीटी कम्प्यूटर विज्ञान बी अजय कुमार, पीजीटी भौतिक विज्ञान और कक्षा दसवीं के लिए शालिक राम तिवारी, टीजीटी हिन्दी संतोष कुमार टीजीटी, सामाजिक विज्ञान, सुभाष कुमार, टीजीटी गणित, राजकुमार प्रसाद, टीजीटी अंग्रेजी, राजेन्द्र प्रसाद, पीजीटी जीव विज्ञान को सम्मानित किया गया।

प्राचार्य अजय कुमार ने भी समारोह के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक महोदय, विशिष्ट अतिथि  दीपशिखा महिला कल्याण समिति की अध्यक्षा श्रीमती मनीषा वाघ और अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक ए. के. सिंह, सुनील सप्रे, तथा दीपशिखा महिला कल्याण समिति की उपाध्यक्ष शैल सिंह व दीपाली सप्रे, रश्मि, अजय, संजय कुमार, डॉ मुख्तार सिंह, मनोज कुमार,एम एम झा, डी सी प्रसाद, ऋषिकेश, गीतिका गुप्ता सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।