पटना

कोरोना का खौफ- विधानसभा में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक


स्पीकर की अपील, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन

(आज समाचार सेवा)

पटना। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि कोरोना फिर से बहुत तेजी से पांव पसारने लगा है। कोवि ड १९ गाइड लाइन का पालन कर हम उसके प्रभाव को रोक सकते हैं।

श्री सिन्हा सोमवार को विधानसभा स्थित अपने कक्ष में सभा सचिवालय के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कोरोना से सतर्क रह कर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर हम अपने आपकों इससे बचाव कर सकते हैं। उन्होंने सभा सचिवालय में कार्य करने वाले सभी कर्मियों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया। सभा सचिवालय में ऑटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन लगाने और अनाधिकार बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश निषेध करने का भी उन्होने निर्देश दिया।

सभा सचिवालय में आने वाले विधायकों और उनके निजी सहायकों सहित आने वाले सभी व्यक्तियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य करने का भी उन्होंने निर्देश दिया। स्पीकर ने सभा सचिवालय को हर रोज सेनेटाइज कराने को कहा है। बैठक में स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के अलावा प्रभारी सचिव भूदेव राय समेत कई अधिकारी मौजूद थे।