Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

कोरोना मरीजों के लिए जमीनी हकीकत में पूरी होनी चाह‍िए ऑक्‍सीजन और दवाई की कमी: मायावती


  1. लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्‍यक्ष मायावती ने केंद्र और यूपी सरकार से कोरोना पीड़ि‍त मरीजों के ल‍िए ऑक्‍सीजन और दवाई मुहैया कराने के लिए उठाए गए कदम की सराहना करते हुए इसे जमीनी हकीकत में समय से लागू करने की मांग की है। साथ ही देशभर के लोगों से अपील की है कि वे इंसान‍ियत के नाते अपने आप-पड़ोस के कोरोना पीड़ि‍तों की अपने सामर्थ के ह‍िसाब से मदद जरूर करें। मायावती ने ये भी कहा कि मदद के दौरान लोग कोरोना न‍ियमों का भी सख्‍ती से अनुपालन करें।

मायावती ने ट्वीट कर कही बात

मायावती ने सोमवार को ट्वीट में ल‍िखा, ‘केन्द्र व यू.पी. सरकार ने कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए तथा आक्सीजन व दवाई आदि की कमी को दूर करने के लिए जो भी जरूरी कदम उठाये हैं यह अच्छी बात है, लेकिन वे सब जमीनी हकीकत में भी समय से लागू होने चाहिये, बी.एस.पी. की यह मांग। साथ ही, पूरे देश में बी.एस.पी. के लोगों से भी अपील है कि वे अपने आस-पड़ोस में कोरोना पीड़ितों की अपने सामर्थ के हिसाब से उनकी हर स्तर पर इंसानियत के नाते इनकी मदद जरूर करें, लेकिन मदद के दौरान वे कोरोना नियमों का भी सख्ती से अनुपालन अवश्य करें।’