Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कोविड के खिलाफ कांग्रेस ने चलाया ये अभियान, राहुल गांधी बोले- देश को मदद की जरूरत


  • भारत में कोविड मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. संक्रमण बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा रही हैं. देश में ऑक्सीजन, कोरोना संबंधी दवाइयां, प्लाज्मा आदि की बड़ी किल्लत है. इन अभावों की वजह से मरीजों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. यहां तक की कई जगहों पर मरीजों की जानें जा चुकी हैं. हालांकि कोरोना महामारी के बीच कांग्रेस ने कोविड के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए एक अभियान चलाया है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर ‘हैशटैग स्पीक अप सेव लाइवस’ अभियान शुरू किया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस अभियान में शामिल हुए हैं. उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘हमारे देश को इस संकटपूर्ण समय में मदद की जरूरत है. आइए हम सब अपनी जान बचाने के लिए कुछ करते हैं.’

इसके साथ ही राहुल गांधी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘नदियों में बहते अनगिनत शव, अस्पतालों में लाइनें मीलों तक, जीवन सुरक्षा का छीना हक! प्रधानमंत्री, वो गुलाबी चश्मे उतारो, जिससे सेंट्रल विस्टा के सिवा कुछ दिखता ही नहीं.’