TOP STORIES

कौन बनेगा प्रधानमंत्री? देश के लोग लेंगे फैसला-केसी वेणुगोपाल


कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इसके पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंच गई है. इस दौरान कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस यात्रा को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और हम राहुल गांधी को पीएम बनाने के लिए नहीं चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से बीजेपी राहुल गांधी की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए हर तरह के हथकंडो अपनाये हैं. इस यात्रा में राहुल गांधी की असल छवि देश के सामने निकल कर आ रही है. राहुल गांधी शिक्षित और उदार व्यक्ति है. केसी वेणुगोपाल ने कहा कि इस देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा यह फैसला देश के लोग लेंगे. हमारी इस देश के लोगों में श्रद्धा है. भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की यात्रा नहीं है. इसका राजनीतिकरण करके यात्रा के महत्व को नहीं कम किया जाना चाहिए.  राजस्थान के सियासी घमासान के बारे में बोलते हुए केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राजस्थान के मसले का आपस में समझौता कर लिया जाएगा. राजस्थान में कांग्रेस फिर से सत्ता में आएगी. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का यह सबसे उपयुक्त समय है. यात्रा को भारी समर्थन मिल रहा है. लोग इस यात्रा के साथ जुड़ रहे हैंभारत जोड़ो यात्रा के दौरान इंदौर आये कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यात्रा में लोग जुड़े रहे हैं और हम यह वोटों के लिए नहीं कर रहे हैं. देश के संविधान में जो कहा गया है हम उसे लोगों को बताना चाहते हैं कि अपना संविधान यह कहता है और कुछ लोग इन विचारों को बर्बाद करना चाहते हैं, इसलिए लोग इससे जुड़ भी रहे हैं. राहुल जी यह 2024 के चुनाव को देखते हुए नहीं कर रहे हैं.