वाराणसी

गंगा द्वार से मुख्यमंत्री ने किया प्रवेश, बाबा से की लोक कल्याण की कामना


बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन पूजन,
मां अन्नपूर्णा से लिया आशीर्वाद
वाराणसी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी शनिवार की देर शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। इस बार मुख्यमंत्री भव्य प्रवेश द्वार से होते हुए मंदिर चौक पहुंचे जहां से वह परिसर के गंगा प्रवेश द्वार से गर्भगृह पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ का विधिविधान से रुद्राभिषेक किया। पूजन अर्चन के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी उपस्थित रहे। पूजन करने के पश्चात मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा मंदिर गए जहां उन्होंने माता अन्नपूर्णा की पूजा कर प्रदेशवासियों के लिए धन-धान्य की कामना की इस दौरान अन्नपूर्णा मंदिर के महंत श्री शंकर पुरी ने उनको अंगवस्त्रम भेंट किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने परिसर में लग रहे मकराना मार्बल सहित अन्य निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने समय से कार्य पूर्ण करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। इस दौरान मंडलायुक्त श्री दीपक अग्रवाल ने बताया कि मंदिर परिसर का कार्य पूर्ण होने वाला है, चारों गेट का कार्य कंप्लीट हो चुका है। अब फर्श पर मकराना मार्बल बिछाने का कार्य अपने अंतिम चरण में है। मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान धर्मार्थ कार्य मंत्री श्री नीलकंठ तिवारी, मंत्री श्री रविंद्र जायसवाल, विधायक डॉ अवधेश सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा और अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री निखिलेश कुमार मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर श्री विनोद कुमार सिंह, विशेष कार्य अधिकारी श्री उमेश कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे।