पटना

गया: आरटीपीसीआर मोबाइल वैन को डीएम ने किया हरी झंडी दिखाकर रवाना


अब 24 घंटे के अंदर मिलेगी जांच रिपोर्ट

गया। कोविड-19 के अप्रत्याशित वृद्धि तथा संक्रमण के फैलाव को रोकने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार द्वारा गया जिले को 01 आरटीपीसीआर मोबाइल वैन उपलब्ध कराया गया है। उक्त वैन को जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना की जांच 3 माध्यमो से किया जाता है, जिसमे ’आरटीपीसीआर जांच को गोल्डन जांच कहा जाता है।’ इसी परिप्रेक्ष्य में यह आरटीपीसीआर मोबाइल वैन को गया जिले के सभी 24 प्रखंडों में रोस्टरवार भेजा जाएगा, जो प्रतिदिन 1,000 सैंपल कलेक्शन करेगा। साथ ही संग्रह सैंपल की जांचकर 24 घण्टेके अंदर संबंधित व्यक्ति को रिपोर्ट दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज एवं अस्पतालमें भी आरटीपीसीआर की जांचकी जा रही है, किंतु वहां मगध प्रमंडल के सभी जिलों की जांच होने के कारण रिपोर्ट आनेमें 48 घण्टे लग रहे है।

जिला पदाधिकारी ने जिलावासियों से अनुरोध किया है कि जब आपके क्षेत्र में यह आरटीपीसीआर मोबाइल वैन दिखे और यदि आपमे कोरोना का लक्षण है, तो आप आरटीपीसीआर वैन में जाकर जांच हेतु सैंपल दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि जांच हेतु जाए तो अपना सही पता एवं मोबाइल नंबर दे, ताकि सैंपल जांच होने के उपरांत आपका रिपोर्ट आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जा सके।

उन्होंने लोगों से अपील किया कि यदि जांच रिपोर्ट में आप पाजिटिव पाए जाते हैं, तो आप स्वयं को आइसोलेट करें तथा मेडिकल किट हेतु जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 0631-2222253, 2222259 पर संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं। जिलाधिाकारी ने बताया कि इस जांच वैन में एक वैज्ञानिक एवं 03 लैब टेक्नीशियन मौजूद हैं, जो सैंपल संग्रह एवं सैंपल जांच का कार्य करेंगे। इस अवसर पर सिविल सर्जन, डीपीएम स्वास्थ्य सहित अन्य संबंधिात पदाधिकारी चिकित्सक उपस्थित थे।