पटना

गया: उद्योग मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री के साथ बोधगया होटल एसोसिएशन के महासचिव की वेबिनार के तहत बैठक


बोधगया होटलों के हित में दिए कई सुझाव

गया। बिहार सरकार के उद्योग मंत्री और गया जिले के प्रभारी मंत्री के साथ वेबिनार ऐप के माध्यम से बोधगया होटल व अन्य जनहित समस्याओं को लेकर बोधगया होटल एसोसिएशन के महासचिव सह कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स एसोसिएशन के मगध प्रमंडलीय अध्यक्ष सुदामा कुमार ने वर्चुअल संवाद किया।

इस संवाद में श्री कुमार ने कोरोना महामारी से जूझ रहे होटल उद्योग की समस्याओं को बताकर उसके निदान की दिशा में बिजली बिल को ब्याज रहित करने, न्यूनतम करने, किश्तवार भुगतान की घोषणा करने, कोरोना काल का होल्डिंग टैक्स को माफ करने जैसे होटल के मुद्दों को मजबूती के साथ मंत्री के समक्ष रखा।

साथ ही बोधगया में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नदी में बीयर बांध बनाने, बोधगया आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा तथा जनसुविधओं को बढ़ाने, बोधगया टेम्पल मैनेजमेंट कमिटी में ब्यापारियों के प्रतिनिधित्व दिए जाने आदि महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की गयी। उपरोक्त सम्बंध में मंत्री सहनवाज हुसैन के द्वारा एक लिखित आवेदन देने के लिए कहे जाने के फलस्वरूप एसोसिएशन के पैड पर लिखित आवेदन भी श्री कुमार के द्वारा उद्योग मंत्री को आज भेजा गया है।