पटना

गया: गेहूं अधिप्राप्ति में लायें तेजी: डीएम


      • 17500 मेट्रिक टन के लक्ष्य के विरूद्ध 4487.80 गेहूं की अधिप्राप्ति
      • लक्ष्य का 85.40 प्रतिशत धान की अधिप्राप्ति

गया। जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में गेहूं अधिप्राप्ति एवं धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि गया जिले का गेहूं अधिप्राप्ति 17500 मेट्रिक टन का लक्ष्य है। गेंहू अधिप्राप्ति के लिए कुल 155 क्रय केंद्रों को चिन्हित किया गया है। गया जिले में कुल 12 व्यापार मंडल और 131 पैक्स क्रियाशील है। अब तक 4487.80 मेट्रिक टन (166 लाट) गेंहू अधिप्राप्तिकी जा चुकी है। अब तक 947 किसानों से गेहूं अधिप्राप्ति किया जा चुका है तथा 814 किसानों को भुगतान किया जा चुका है। एसएफसी को 1404 मैट्रिक टन (52 लाट) गेहूं आपूर्तिकी जा चुकी है। 2029-76 प्रति क्विंटल की दर से कुल 91091569 रुपये एसएफसी को भुगतान किया गया हैं। जिले में कुल 389 इच्छुक किसान हैं, जिनमें 90 इच्छुक किसानों से गेहूं अधिप्राप्ति का कार्य किया जा रहा है तथा शेष 299 अवशेष अधिप्राप्ति के लिए किसान लंबित हैं।

धान अधिप्राप्ति की समीक्षा में बताया गया कि कुल 334 पैक्सों में से 299 पैक्सोंसे धान अधिप्राप्ति किया जा रहा है। धान अधिप्राप्ति हेतु कुल 24 व्यापार मंडल में से 15 व्यापार मंडलों द्वारा अधिप्राप्तिकी जा रही है। धान अधिप्राप्ति हेतु 225000 मेट्रिक टन न्यूनतम लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके एवज में 192151-33 मेट्रिक टन धान अधिप्राप्ति किया जा चुका है, जो लगभग 85.40 प्रतिशत है। धान अधिाप्राप्ति हेतु कुल 13928 किसानों को संलग्न किया गया है। 1893 रुपये प्रति क्विंटल की दरसे 36374-25 लाख रुपया किसानों को धान अधिप्राप्ति हेतु भुगतान की गई है।

बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को अपेक्षित संख्या में पैक्स को क्रियाशील करनेका निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने गेंहू अधिप्राप्ति में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने अतिशीघ्र बचे हुए किसानों को भुगतान करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन किसानों का गेहूं ही आपूर्ति हुआ है वैसे किसानों को एसएफसी द्वारा अति शीघ्र भुगतान किया जाए। उन्होंने गुरारू, गुरुआ, वजीरगंज, खिजरसराय एवं इमामगंज के प्रखंड सहकारिता पदाधिाकारी को निर्देश दिया कि अपने प्रखंडों के चयनित किसानों को अति शीघ्र भुगतान करें। अपने अपने प्रखंडों में चयनित किसानों को प्राथमिकता देकर शत प्रतिशत गेहूं अधिप्राप्ति करें।

बैठक में कई प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी द्वारा गनी बैग उपलब्ध नहीं होने की बात कही। जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली की दुकानदार से समन्वय स्थापित कर गनी बैग प्राप्त कर सकते हैं अन्यथा संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर गनी बैग उपलब्ध करा सकते हैं। बैठक में उप विकास आयुक्त,  सहायक समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर, वरीय उप समाहर्ता शाहबाज खान सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी उपस्थित थे।