Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

गुजरात आए अमित शाह ने कई प्रोजेक्ट लॉन्च किए,


  1. गांधीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात में हैं।यहां उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। आज राजधानी गांधीनगर में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉफिक दृव्य के अनुसंधान और विश्लेषण के लिए उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन करते हुए शाह ने मोदी सरकार की तारीफ की। शाह ने कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में जब दूसरी बार भाजपा सरकार बनी तो तय हुआ कि नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस-रिसर्च एंड एनालिसिस केंद्र को गुजरात के फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी से जोड़ा जाए। अब हम देख रहे हैं, यह हो गया।

अमित शाह बोले-हमें किसी की जरूरत नहीं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में भारत सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि, मुझे विश्वास है कि इस विश्वविद्यालय का विस्तार अन्य राज्यों में भी होगा और युवाओं को फोरेंसिक विज्ञान में योगदान देने का अवसर मिलेगा। शाहर ने कहा कि, “हमें किसी (विदेशी मदद) की जरूरत नहीं है। साइबर डिफेंस और बेरिएट्रिक रिसर्च में हम आत्मनिर्भर हो रहे हैं।”