चंदौली

चंदौली।मृतक परिवार को प्रबंधक ने सौपा चेक


सकलडीहा। क्षेत्र के कटेहरा केशवपुर निवासी सुनील कुमार की पिछले दिनों एक दुर्घटना में मौत हो गयी थी। गुरूवार की देर शाम को एटीएम दुर्घटना बीमा योजना के तहत यूबीआई के शाखा प्रबंधक ने मृतक के पत्नी को दो लाख की आर्थिक सहायता प्रदान किया। इस मौके पर विभाग के अन्य लोग भी मौजूद रहे। केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जनधन योजना सहित अन्य योजना के तहत बैंक उपभोक्ताओं को आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। इस क्रम में कटेहरा केशवपुर गांव के सुनील कुमार का पिछले दिनों एक दुर्घटना में मौत हो गया था। इसकी जानकारी होने पर शाखा प्रबंधक श्याम सुंदर भारती और उप प्रबंधक अजय कुमार शुक्ला के प्रयास से गुरूवार की देर शाम मृतक की पत्नी को दो लाख की आर्थिक सहायता प्रदान किया गया। इस बाबत शाखा प्रबंधक श्याम सुंदर भारती ने बताया कि सरकार और बैंक की योजना के तहत परिजन को दो लाख की आर्थिक सहायता प्रदान किया गया। इस मौके पर गिरधारी जायसवाल, दीपक कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।