चंदौली

चंदौली। नपा ने चंधासी में चलाया सफाई अभियान


मुगलसराय। चंधासी स्थित सुप्रसिद्घ चंधासी कोलमंडी के सड़कों पर वर्षो से जमी धूल लोगों के लिए सिरदर्द बन गयी है। जिसे सीसीटीए द्वारा कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस के मौके पर प्रशासन के संज्ञान में लाया गया था। रोड पर धूल के अम्बार को नगरपालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों द्वारा रविवार को सफाई कर पानी का छिड़काव किया गया। बताया जाता है कि कोयला मण्डी स्थित जीटीरोड पर धूल व मिट्टी का ढेर लगे होने के चलते वाहनों के आने जाने पर हमेशा धूल हवा में उड़ता रहता है ऐसे में जीटी रोड से होकर मुगलसराय से वाराणसी व वाराणसी से मुगलसराय आने जाने वालों को धूल से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं रोड पर धूल व मिट्टी का गुबार उडऩे से मण्डी में काम करने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। साथ ही आवागमन करने वाले लोगों के साथ दुर्घटनाएं भी घटित होती रहती हैं। इस बावत समय समय पर नगरपालिका परिषद मुगलसराय व प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया जाता रहा किन्तु अब तक प्रशासन द्वारा कारगर प्रयास शुरू नहीं कराया जा सका था। गत शनिवार को सीसीटीए के अध्यक्ष सतिश जिंदल के नेतृत्व में मुगलसराय थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरूद्घ सिंह को मण्डी के बाबत पत्रक दिया गया था। रविवार को पानी के छिड़काव के पश्चात सड़क के किनारे धूल व मिट्टी को साफ कराये जाने पर उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी द्वारा समस्याओं पर तत्काल ध्यान दिये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त किया है। लोगों का कहना है कि मात्र कोरमपूर्ति से धूलों की मोटी परत नहीं हटेगी। इसक लिए प्रशासन को कुछ दिनों तक निरंतर अभियान चलाकर समीक्षा करनी होगी। तब जाकर सड़कों पर जमीं मोटी परत व आस-पास से आने वाली धूलों की सफाई हो पायेगी। कारण कि एक वर्ष पूर्व भी तत्कालीन एसडीएम द्वारा संज्ञान में लिया गया था और जोरशोर से अभियान चलाया गया परन्तु कुछ दिनों बाद ही सारे अभियान ठंडे बस्ते में पड़ गये और फिर ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हो गयी।