Uncategorized

छह राज्योंमें नयी तकनीकसे गरीबोंके लिए बनेंगे घर


प्रधान मंत्रीने की लाइट हाउस प्रोजेक्टकी शुरुआत
नयी दिल्ली (आससे.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबके लिये घर का वायदा करते हुए कहा है कि गरीबों की मुसीबतें खत्म होने का समय आ गया है। आज वर्चुअल माध्यम से देश के 6 राज्यों में वैश्विक आवासीय प्रौद्योगिकी चुनौती (जीएचटीसी) इंडिया के तहत लाइट हाउस परियोजनाओं की आधारशिला रखते हुए प्रधानमंत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि जनकल्याण के लिए प्रयुक्त लाइट हाउस परियोजनाएं बेहतरीन प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन करेंगी और इनसे शहरी आवासीय जरूरतें पूरी करने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं पर प्रत्येक नागरिक को गर्व होगा कि राष्ट्र हमारे विकास के पथ पर अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने भवन निर्माण क्षेत्र में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए आशा इंडिया परियोजना शुरू की है। इससे विकास के नये मार्ग खुलेंगे और 21वीं सदी में मकान बनाने के लिए किफायती प्रौद्योगिकी मिलेगी1 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बहुत कम समय में लाखों मकान बनाए जा चुके हैं और अनेक मकानों का निर्माण चल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भवन निर्माण क्षेत्र में पिछले वर्षों में किये गये सुधारों से निर्माण की अनुमति के मामले में भारत की रैंकिंग 185 से 27 होने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि निर्माण संबंधी ऑनलाइन अनुमति की प्रणाली का विस्तार देश के अतिरिक्त दो हजार शहरों तक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे, निर्माण और आवास क्षेत्र में निवेश से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है।प्रधानमंत्री ने कहा कि हर किसी का सबसे बड़ा सपना यह होता है कि उसका अपना घर हो और केन्द्र सरकार शहरों में रह रहे गरीबों और मध्यम वर्ग की इन्हीं जरूरतों को समझते हुए मकानों के निर्माण को प्राथमिकता दे रही है। मालूम हो कि इससे पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीटर पर कहा कि वर्ष 2021 के पहले दिन आज वे ऐसे कार्यक्रम में शामिल होंगे जो शहरी भारत के कायाकल्प के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत अगरतला, लखनऊ, इंदौर, राजकोट, चेन्नई और रांची में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए एक हजार से अधिक मकान बनाए जाएंगे। ये मकान अधिकतम 12 महीने में बन जायेंगे और सभी वैधानिक अनुमति के बाद निर्माण एजेंसी को सौंप दिये जायेंगे।