पटना

जहानाबाद: कोरोना वैक्सिनेशन की सफ़लता को लेकर डीएम ने की बैठक


4 फ़रवरी तक लक्ष्य को पूरा करने का दिया निर्देश

जहानाबाद। जिला पदाधिाकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु कोविड-19 वैक्सीनेशन के सफ़ल क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं आईसीडीएस के साथ बैठक आयोजित किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग तथा आईसीडीएस विभाग को लक्ष्य को 04 फ़रवरी तक शत प्रतिशत प्राप्त करने का निदेश दिया। साथ ही प्रखंडवार प्रगति की जानकारी प्राप्त किया गया।

बैठक में बताया गया कि जिले में कोविड-19 वेक्सीनेशन स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य कर्मी, आशा कार्यकर्ता एवं आँगनबाड़ी सेविका, सहायिका सभी को मिला कर कुल 5143 लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें अब तक 2430 कर्मियों को वेक्सीन दे दिया गया है। टीकाकरण के कार्य आईसीडीएस विभाग द्वारा मात्र 27 फ़ीसदी आँगनबाड़ी सेविका-सहायिका को टीका दिया गया है, जिसमें जहानाबाद सदर प्रखंड, काको प्रखंड एवं रतनी फ़रीदपुर प्रखंड के आँगनबाड़ी सेविका-सहायिका द्वारा 10 फ़ीसदी से भी कम को वेक्सीन दिया गया है।

बैठक में जिला पदाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग एवं आईसीडीएस को निदेश दिया कि निर्धारित लक्ष्य को 04 फ़रवरी तक पूरा करें। साथ ही प्रतिदिन संध्या मे कोविड-19 वेक्सिनेशन से संबंधित वेक्सीन का प्रतिवेदन उपलब्ध करावे। साथ ही निदेश दिया गया कि कम प्रतिशत वाले प्रखंडो को अलग से तिथि निर्धारित कर वेक्सीनेशन का कार्य करें। बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ प्रभारी सिविल सर्जन, जिला परियोजना प्रबंधक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।